एटीसी शाहपुर में पांच दिवसीय पाइन नीडल प्रोडक्ट प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

एटीसी शाहपुर में पांच दिवसीय पाइन नीडल प्रोडक्ट प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (धर्मशाला /शाहपुर )
27 सितम्बर । उपयुक्त प्रौद्योगिकी केन्द्र(एटीसी) शाहपुर में 23 से 27 सितम्बर तक महिलाओं के लिए पांच दिवसीय पाइन नीडल प्रोडक्ट बनाने हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था ।इसमें जिला काँगड़ा के रैत एवं लम्बागांव तथा जिला हमीरपुर के बिझड़ी विकास खण्ड की कुल 21 महिलाओं ने चीड़ की पत्तियों से बनाये जाने वाले विभिन्न उत्पादों का प्रशिक्षण प्राप्त किया । आज समापन अवसर पर एटीसी शाहपुर की प्रभारी वैज्ञानिक अधिकारी सुनन्दा पठानिया ने प्रशिक्षु महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । महिलाओं से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि एटीसी शाहपुर में आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए हम मुख्यमंत्री श्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू जी तथा स्थानीय विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया जी का धन्यवाद करते हैं कि उनकी बदौलत हम सब महिलाओं के लिए घर के नजदीक ही इस तरह के प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर पा रहें हैं । उन्होंने कहा कि अब तक हम यहाँ पर दर्जनों प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को प्रशिक्षित कर चुके हैं और इससे महिलाएं अधिक लाभान्वित हुई हैं क्योंकि उन्हें घर के नज़दीक ही सीखने का अवसर मिल रहा है ।उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वह घर जाकर अपने आसपास की पांच महिलाओं को अपने साथ जोड़कर यह प्रशिक्षण उन्हें दें ताकि महिलाएं आत्म निर्भरता की ओर बढ़ें । गौरतलब है कि उपयुक्त प्रौद्योगिकी केन्द्र (एटीसी) शाहपुर जोकि हिमाचल प्रदेश विज्ञान ,प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद के अंतर्गत कार्य कर रहा है वह वर्तमान सरकार के कार्यकाल में यहां पर विभिन्न तरह के प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है । इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर सुदर्शना देवी, एटीसी की रेणु जसवाल तथा रीना देवी,सुनीता देवी तथा सभी प्रशिक्षु महिलाएं उपस्थित रहीं ।

error: