सफलता प्राप्ति के लिए विद्यार्थी स्कूल की हर गतिविधि में भाग लें – राजेश धर्मानी

शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी उचित समय दें

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( बिलासपुर )
27 सितम्बर । नगर निगम योजना, आवास और तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे सफलता प्राप्ति के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलों, संस्कृतिक तथा स्कूल की अन्य गतिविधियों को भी नियमित समय दें, वे ऑल राउंडर बने, हर क्षेत्र में सक्षम और सशक्त बने ताकि भविष्य में देश के बेहतर नागरिक बन सकें। राजेश धर्मानी शुक्रवार को घुमारवीं के डीएवी स्कूल में लड़के तथा लड़कियों की 14, 17 तथा 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की राज्य स्तरीय खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ करने के उपरांत खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे।
इस खेल-कूद प्रतियोगिता में 32 स्कूलों की 373 छात्र छात्राएं खो-खो खेल कूद में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगी। उन्होंने खिलाड़ियों को खेलों को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि डीएवी स्कूलों का शिक्षा जगत में एक अहम स्थान है। दुनिया के हर हिस्से में यह संस्थान कार्यरत हैं। डीएवी घुमारवीं का स्कूल भी एक विशेष स्थान रखता है। उन्होंने आशा व्यक्त की डीएवी स्कूल नित नये आयाम स्थापित करें।
उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्ति के लिए विद्यार्थियों को स्कूल की हर गतिविधि में अवश्य भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों में कोई न कोई प्रतिभा विद्यमान होती है और इस प्रतिभा को पहचान कर छात्र-छात्राएं सफलता की सीढ़ियां चढ़ सकते हैं तथा देश के विकास में अपना मुख्य योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेल आयोजनों से विद्यार्थी अनुशासन में रहना सीखते हैं, वही एक दूसरे की संस्कृति से भी परिचित होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे समाज हित में सदैव तत्पर रहें और सकारात्मक कार्यों में समाज को सहयोग दें।
उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करें। कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ाना है ताकि प्रदेश की शिक्षा को फिर से उच्च स्तर पर पहुंचाया जा सके।
उन्होंने अपनी एच्छिक निधि से स्कूल को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की।
इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य विनोद शर्मा ने मुख्यातिथि अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा खेल कूद गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।

error: