कृषि मंत्री ने ज्वाली में 35 लाख रुपये से निर्मित दो पशु औषद्यालय जनता को किए समर्पित

विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से खोले जा रहे पशु औषधालय

कृषि तथा पशुपालन व्यवसाय को लाभप्रद बनाने के लिए किए जा रहे विशेष प्रयास

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (ज्वाली )
30 सिंतबर। कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो.चंद्र कुमार ने आज सोमवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के नियाल-कन्याट में 15 लाख तथा भलाड़ में 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित पशु औषधालयों का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि इन पशु औषधालयों के बनने से नजदीक की पंचायतों के पशुपालकों को अपने पशुधन का उपचार करवाने में मदद मिलेगी। इन पशु औषधालयों में जरूरत पड़ने पर पशुधन की सर्जरी की सुविधा भी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से पशु औषधालय खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पशुपालकों को आपातकाल पशु चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने विभिन्न विकास खंडों के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई हैं। ज्वाली में भी एक एम्बुलेंस मुहैया करवाई करवाई गई है जिसमें एक पशु चिकित्सक तथा एक फार्मासिस्ट उपलब्ध रहते हैं। उन्होंने कहा कि जब भी किसी पशुपालक को आपात स्थिति में मदद चाहिए होगी, तो वह टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर इस मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा का लाभ ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत हिमाचल गांव मे बसता है और गांवों को आत्मनिर्भर बना कर ही प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। इसीलिए प्रदेश सरकार कृषि तथा पशुपालन व्यवसाय को लाभप्रद बनाने के लिए विशेष प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भैंस तथा गाय के दूध के खरीद मूल्य में उल्लेखनीय वृद्धि की है।
उन्होंने बताया कि धर्मशाला के ढ़गवार में आधुनिक दुग्ध सयंत्र बनाया जा रहा है। गांव में दुग्ध सहकारी समितियों का गठन किया जा रहा है जिनके माध्यम से गांवों में दूध एकत्रित किया जाएगा और रेफ्रिजरेटर मिल्क वैन के जरिए सयंत्र तक पहुंचाया जाएगा जहां दूध के विभिन्न उत्पाद तैयार किए जाएंगे।
प्रो.चंद्र कुमार ने कहा कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र का विकास कांग्रेस पार्टी की सरकारों की देन है। उन्होंने कहा कि भलाड़ क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 2 ट्यूबवेल लगाने के साथ 670 मीटर रेजिंग पाइप बिछाई गई है। इसके अलावा घड़ बाबा में 2 लाख लीटर क्षमता तथा ठां गांव में पचास हजार लीटर क्षमता का भंडारण टैंक बनाया जाएगा।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने पशु औषधालय भलाड़ के लिए जमीन दान देने वाले स्व. कांशी राम को याद किया तथा उनके परिवारजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने जन समस्याएं भी सुनी तथा उनके निवारण के लिए विभागीय अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम बचित्र सिंह, पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक सूजय शर्मा,पशु चिकित्सक डॉ अभय,बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता विशाल पत्रवाल,पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता मनोहर लाल शर्मा,बीडीओ श्याम सिंह,भलाड़ स्कूल के प्रधानाचार्य सुरिंद्र चौधरी,कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी,पंचायती राज जिला अध्यक्ष मनमोहन सिंह,ओबीसी संगठन के उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी,बीडीसी सदस्य कैलाश भारती,भलाड़ पंचायत प्रधान मंगल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।

error: