ग्रामीण विकास मंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री ने रखी बढ़ई पंचायत भवन की आधारशिला

1.14 करोड़ से पूर्ण होगा भवन का निर्माण कार्य – अनिरुद्ध सिंह

बनूटी में 64 करोड़ से बनेगा वेलनेस सेंटर – विक्रमादित्य सिंह

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (शिमला )
04 अक्तूबर । ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह तथा लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज विकासखंड टुटू के अंतर्गत ग्राम पंचायत बढ़ई के पंचायत भवन की आधारशिला रखी।

ग्रामीण विकास मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बढ़ई पंचायत भवन का निर्माण कार्य 1 करोड़ 14 लाख रुपए से एक साल के भीतर पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बन रहे नए पंचायत भवन पर अब 1 करोड़ 14 लाख रुपए तक की राशि खर्च की जा रही है, जिससे पंचायत का एक अच्छा कार्यालय बन कर तैयार हो रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व पंचायत भवन निर्माण पर 33 लाख रुपए की राशि व्यय की जाती थी । उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण में इस समय 6 पंचायत घरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके साथ-साथ टुटू विकास खंड कार्यालय का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा, जिस पर लगभग 1 करोड़ 74 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास खंड कार्यालय का निर्माण कार्य 2 साल में पूर्ण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिमला ग्रामीण के साथ-साथ कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखी है। उनकी दूरदर्शिता की बदौलत आज कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र का प्रत्येक गांव सड़क सुविधा से जुड़ा है।

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि गत वर्ष पंचायत घर निर्माण में 47 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई थी जबकि इस वर्ष अब तक 65 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा चुकी है। ग्रामीण विकास मंत्री ने ग्राम पंचायत बढ़ई में सोलर लाइट लगाने की भी घोषणा की। इसके साथ-साथ क्यारी गांव में शौचालय निर्माण के लिए 2 लाख रुपए तथा एक पुल के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।

बनूटी में 64 करोड़ से बनेगा वेलनेस सेंटर: विक्रमादित्य सिंह

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिमला ग्रामीण क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों के लिए पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि बढ़ई पंचायत की बहुत पुरानी मांग पूर्ण होने जा रही है। पंचायत घर के भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने से यहां पर सभी को एक अच्छा कार्यालय उपलब्ध होगा।

उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बनूटी में 64 करोड़ रुपए से वेलनेस सेंटर का निर्माण होगा, जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यहां पंचायत से विभिन्न मांगे प्राप्त हुई है, जिनके समाधान के लिए उन्होंने 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त कुछ सड़कों की मांग भी सामने आई है, सभी सड़कों के लिए पैसों की उचित व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने कहा कि खेल मैदान में डंगा लगाया जाएगा तथा मैदान को चौड़ा करने के लिए पैसों का प्रावधान किया जायेगा ।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि शिमला शहर से सटी बहुत सी पंचायतों से टेंपो ट्रैवलर चलाने की मांग प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम जल्द ही नई बसें एवं टेंपो ट्रेवलर खरीदने जा रहा है जिससे इसका समाधान सुनिश्चित होगा।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी और समान दृष्टिकोण से विकास सुनिश्चित किया जाएगा।

कार्यक्रम के उपरांत लोक निर्माण मंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा उनका निपटारा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

संकट मोचन से नीचे की ओर जा रही सड़क के ख़राब मेटलिंग कार्य का लिया जायेगा कड़ा संज्ञान

उन्होंने कहा कि संकट मोचन से नीचे की ओर जा रही सड़क के मेटलिंग का कार्य करीब 6 महीने पूर्व ही पूर्ण हुआ है जो अब टूटने के कगार पर है। उन्होंने कहा कि इस विषय को संज्ञान में लाया जाएगा। इस तरह के निर्माण कार्य को कभी भी स्वीकार नहीं किया जायेगा।

स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान प्रियंका तंवर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा पंचायत की मांगों को कैबिनेट मंत्रियों के समक्ष रखा।

कार्यक्रम में असम कांग्रेस सेवादल प्रमुख दीप बॉयल, पूर्व विधायक सोहन लाल, मंडल अध्यक्ष शिमला ग्रामीण गोपाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष कुसुम्पटी राम कृष्ण शांडिल, जिला परिषद सदस्य संतोष शर्मा, बीडीसी अध्यक्ष सरोज शर्मा, शिमला ग्रामीण विधानसभा प्रभारी विकास काल्टा, प्रभारी विधानसभा क्षेत्र श्री रेणुका जी विनोद जिंटा, स्थानीय उप प्रधान अरुण शर्मा, निदेशक कैलाश फेडरेशन ललित शर्मा, प्रमोद शर्मा, पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

error: