नोडल अधिकारी समय पर करें निर्धारित कार्यों का निष्पादन : उपायुक्त
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कुल्लू )
5 अक्तूबर। उपायुक्त एवं दशहरा उत्सव समिति की उपाध्यक्ष तोरूल एस. रवीश की अध्यक्षता में आज यहां बचत भवन के सम्मेलन कक्ष में दशहरा उत्सव उप समितियों के अध्यक्षों एवं नोडल अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में दशहरा उत्सव के सफल आयोजन के लिए विभिन्न उप समितियों के स्तर पर किए जाने वाले विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई।उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि दशहरा उत्सव अंतर्राष्ट्रीय उत्सव होने के साथ ही एक प्राचीन एवं देव परंपराओं का निर्वहन करने वाला उत्सव है। उन्होंने कहा कि इस उत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है जिसके लिए विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया है।उपायुक्त ने उप समितियों के नोडल अधिकारीयों से संबंधित कार्यों का निर्धारित समय पर निष्पादन करने को कहा।
बैठक में कानून व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, प्रदर्शनी, संस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों, स्टाल आवंटन, परिवहन, पार्किंग, सजावट, विद्युत, पेयजल आपूर्ति, देवताओं के लिए की जाने वाली व्यवस्था, इस दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न विशेष कार्यक्रमों के सफल आयोजन वारे भी चर्चा की गई।
इस मौके पर अश्वनी कुमार अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव चौहान, सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी, उप मंडलाधिकारी विकास शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।