सोलन जिला कराटे प्रतियोगिता में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट ने बाजी मारी

सोलन जिला कराटे प्रतियोगिता में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट ने बाजी मारी

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कंडाघाट )
22 अक्तूबर दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन गायत्री मंत्र के द्वारा किया गया। इस सभा का उद्देश्य यह था कि हमारे विद्यालय के छात्रों ने गत दिनों सोलन के शेड्स कॉलेज में आयोजित सोलन जिला कराटे प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों में प्रतिभा और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस आयोजन के दौरान प्रतिभागियों में 1 से 4 और 5 से 12 श्रेणियों में जमकर प्रतिस्पर्धा की और खेल के प्रति अपने कौशल और समर्पण का परिचय दिया।

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए एक बेहतरीन संस्थान के रूप में उभरा। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट के छात्रों ने कुल पदक जीते: 9 स्वर्ण, 10 रजत और 14 कांस्य।कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पदक जीते थे। सामूहिक तौर पर स्कूल को द्वितीय स्थान मिला l
स्कूल के प्रधानाचार्या रुपाली साहा ने कराटे प्रतियोगिता में जीते गए छात्रों को पदक और प्रमाण पत्र देकर से सम्मानित किया। सभा में खुशी का माहौल झलक रहा था सभी छात्र बहुत खुश नजर आ रहे थे। स्कूल के प्रधानाचार्या रूपाली साहा ने छात्रों की उपलब्धियों पर बहुत गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे छात्रों ने असाधारण समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रदर्शन किया है। सोलन जिला कराटे प्रतियोगिता में उनकी उपलब्धियां उनकी प्रतिबद्धता और उन्हें मिलने वाली कोचिंग की गुणवत्ता का प्रमाण हैं। हमें उनकी सफलता पर बहुत गर्व है।हम सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देते हैं और भविष्य की प्रतियोगिताओं में उनकी निरंतर सफलता की आशा करते हैं।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डी.आर. गुप्ता और अन्य सदस्यों, प्रमोद कुमार, मुकेश राणा ने अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

error: