चिम्बलहार हिल व्यू कॉलोनी की समस्याएं होंगी दूर

बिंद्रावन में बनेगा 4 करोड़ से पार्क : आशीष बुटेल

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( पालमपुर )
22 अक्तूबर। मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने पालमपुर विधान सभा क्षेत्र चिम्बलहार हिल व्यू कॉलोनी में लोगों से रूबरू हुए।
आशीष बुटेल ने कहा कि हिल व्यू कॉलोनी नई कॉलोनी बनीं है। यहां की सभी समस्याओं से कॉलोनी के लोगों ने अवगत करवाया है और इन समस्याओं को दूर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कॉलोनी की सड़क, पेयजल और बिजली समस्याओं को दूर किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं को सृजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के धन की कोई कमी नहीं है और पालमपुर के शहरी क्षेत्र में शहरी सुविधाओं और ग्रामीण क्षेत्र में भी सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पालमपुर हलके में 600 करोड़ से अधिक राशि विकास कार्यों पर व्यय की जा रही है। उन्होंने बताया कि पालमपुर के छुटे निगम वार्डों में 135 करोड़ रुपये पेयजल सुधार और सीवरेज सुविधा पर व्यय होगा।
उन्होंने कहा कि पालमपुर में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनाने के लिये सड़को का विस्तार और पालमपुर शहर में प्रथम चरण में 500 गाड़ियों की पार्किंग बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बिन्द्रावन में 100 हेक्टेयर क्षेत्र में 4 करोड़ से पार्क और झील बनाई जायेगी।
बुटेल ने कहा कि हिल व्यू कॉलोनी में ड्रेन बनाने का कार्य नवंबर माह तक बनकर तैयार कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि 15 दिनों के भीतर अप्लाई करने वाले लोगों ट्यूबवेल के पानी का कनेक्शन दे दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हिल व्यू कॉलोनी में सभी लोगों के सहयोग से स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि वोल्टेज कि समस्या दूर करने के लिये गुग्गा मन्दिर के पास बड़ी क्षमता का ट्रांसफर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जमीन मिलने पर कॉलोनी में पार्क और जिम भी बनाया जायेगा।
कार्यक्रम में मेयर नगर निगम गोपाल नाग, पार्षद संजय राठौड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद, ओंकार ठाकुर, अमर नाथ सेठी, हिल व्यू कॉलोनी के गणमान्य लोग और विभिन्न विभागों के लोग उपस्थित रहे।

error: