पंचायत प्रतिनिधियों से किया आहवान कि ग्राम पंचायतों को तम्बाकू मुक्त करने में करें सहयोग।
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (मंडी ) 23 अक्टूबर ।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से मंडी में आधुनिक पोर्टेबल एक्स रे मशीन उपलब्ध हुई है इस मशीन का प्रयोग जिला के दूरदराज क्षेत्रों में कैंप लगाकर क्षय रोगियों को पहचानने मे किया जा रहा है जिससे टीबी रोग उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता दर और बढ़ेगी।
वह बुधवार को जिला परिषद सभागार मंडी में क्षय रोग उन्मूलन अभियान के अंतर्गत जिला मण्डी की 81 ग्राम पंचायतों को क्षय रोग मुक्त पंचायत घोषित होने पर पंचायत अवार्ड व सर्टिफिकेशन समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपायुक्त मण्डी मे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, तथा उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है । उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आहवान किया कि ग्राम पंचायतों को तम्बाकू मुक्त करने की दिशा में भी प्रयास किया जाए जिसमें सरकार ,प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग भी सहयोग करेगा।उन्होंने बताया कि जिला की तम्बाकू मुक्त घोषित होने वाली ग्राम पंचायत को सरकार द्वारा पांच लाख रूपये की राशि विकास कार्यों के लिए प्रोत्साहन स्वरूप दी जाएगी।
क्षय रोग मुक्त पंचायतों में विकास खण्ड बल्ह की 6 , बाली चौकी की दो , चौंतड़ा की 10, चुराग की 7, धनोटू की 8 , धर्मपुर की 10, द्रंग की10 , गोहर की 11, गोपालपुर की 8, करसोग की 4, मण्डी सदर की दो, निहरी की एक व सुन्दरनगर विकास खंड की दो पंचायतें शामिल हैं । उपायुक्त ने जिला मंडी की क्षय रोग मुक्त घोषित 81 ग्राम पंचायत प्रधानों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी मण्डी डॉ नरेन्द्र कुमार भारद्वाज ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जिला मण्डी की 92 ग्राम पंचायतों ने इस कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय रोग मुक्त पंचायत का दावा किया था इनमें से 81 ग्राम पंचायतें सरकार द्वारा निर्धारित 6 माप दण्डों को पूर्ण कर पाई जो उत्साह व गर्व का विषय है । उन्होंने पंचायती राज प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि जो पंचायतें टीबी रोग मुक्त घोषित हुई है वह अन्य पंचायतों के लिए आदर्श बने जो किन्ही कारणों से इसमें शामिल नही हो पाई है ।
डॉ अरिंदम रॉय जिला क्षय रोग कार्यक्रम अधिकारी ने जिला में चलाए जा रहे टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष और अधिक पंचायतें टीबी मुक्त घोषित हो इसके लिए सभी को मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे।
जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने उपायुक्त तथा सभी पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों,का स्वागत किया और पंचायती राज विभाग द्वारा जिला में टीबी उन्मूलन के लिए किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला।
इस समारोह में सभी 81 ग्राम पंचायतों के प्रधान,उप-प्रधान, डॉ नरेन्द्र कुमार भारद्वाज मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला मण्डी, डॉ अरिंदम राय जिला क्षय रोग कार्यक्रम अधिकारी, अंचित डोगरा जिला पंचायत अधिकारी जिला मण्डी, लोक सिंह नेगी जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जिला मण्डी तथा जिला क्षय रोग केन्द्र के कर्मचारी शामिल रहे।