सीपीएस ने नवाजे राजपुर के होनहार
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (पालमपुर )
23 अक्तूबर । मुख्य संसदीय सचिव शिक्षा एवं शहरी विकास, आशीष बुटेल ने बुधवार को पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजपुर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंनें शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आशीष बुटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है। शिक्षा ही विद्यार्थी के जीवन का आधार है, बेहतर शिक्षा से विद्यार्थी अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल कर सकता है।
उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी प्रदेश सरकार के 20 महीने के कार्यकाल में सर्वाधिक भर्तियाँ शिक्षा विभाग में हुई हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के होनहार छात्रों को सरकार अपने खर्च पर एक्सपोजर के लिए विदेशों में भी भेजेगी, जिससे हमारे छात्रों के समग्र विकास में सहयोग मिलेगा।
सीपीएस ने स्कूल के भवन में खेल मैदान और चार दिवारी के निर्माण के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि आउटडोर जिम भी बनाया जाएगा। उन्होंने स्कूल परिसर में बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण करवाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि साइंस ब्लॉक का निर्माण कार्य जल्द भी शुरू होगा और राजपुर चौक से स्कूल के गेट तक की सड़क के किनारों को पक्का करने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया ताकि यातायात सुगम हो सके।
उन्होनें विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रोत्साहन के लिए 21 हजार रुपए देने का भी ऐलान किया।
पाठशाला की प्रधानाचार्य संगीता शर्मा ने सीपीएस का स्वागत किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
पारितोषिक समारोह में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोक चंद, उप निदेशक उच्च शिक्षा कचन ज्योति, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष विन्ता देवी, नगर निगम के पार्षद सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापक गण व विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे ।