उपमुख्यमंत्री ने की हरोली के बालीवाल में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता

बोले…समग्र विकास के लिए निर्णायक काम कर रही सरकार

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (ऊना )
26 अक्तूबर। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए निर्णायक काम कर रही है। इसमें हर गांव के आखिरी कोने तक विकास के लाभ पहुंचाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस उद्देश्य को पूरा करने में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण उपक्रम है।


श्री अग्निहोत्री ने यह बात शनिवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बालीवाल में आयोजित सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। इस मौके पर उन्होंने जनसमस्याओं का मौके पर निपटारा किया और जनता की मांगों तथा आग्रहों का समाधान किया।
बालीवाल बनेगा विकास का अगुआ, बीत क्षेत्र के लिए 70 करोड़ की सिंचाई योजना
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बालीवाल क्षेत्र में विकास की अनेक परियोजनाओं से यह क्षेत्र आने वाले समय में विकास का अगुआ होगा। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए बेहतर सिंचाई सुविधा मुहैया कराने के मकसद से बीत क्षेत्र सिंचाई योजना-2 का निर्माण किया जा रहा है। 70 करोड़ रुपये की इस योजना में बालीवाल क्षेत्र को भी सम्मिलित किया गया है। इसके अतिरिक्त बीत क्षेत्र में 62 करोड़ की पानी की स्कीम का काम भी किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हरोली में जलशक्ति विभाग की 28 करोड़ रुपये की 4 महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य तेजी से चल रहा है। इनमें पूबोवाल, बालीवाल, हरोली और नगनोली की जल योजनाएं शामिल हैं।
इसके अलावा बालीवाल क्षेत्र में जल शक्ति विभाग की 21 करोड़ रुपये की तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का काम चल रहा है। इनमें बालीवाल के लिए 7.80 करोड़ रुपये लागत की एशियन विकास बैंक की योजना,10 करोड़ की हरोली-पंजुआणा योजना तथा नाबार्ड की 2.83 करोड़ रुपये की योजना शामिल है।


बालीवाल क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए 5 बड़े भंडारण टैंक बनाए गए हैं। इनमें बालीवाल में 1 लाख लीटर तथा जोड़ियां, भानेवाल व पंजुआणा में 40-40 हजार लीटर और गुजरांवाला में 20 हजार लीटर क्षमता के जल भंडारण टैंक बनाए गए हैं।
42 करोड़ से बनेगी पुंजुआणा-पोलियां सड़क
श्री अग्निहोत्री ने कहा कि पुंजआना से पोलियां वाया कुठारबीत सड़क के लिए 42 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसमें 12.50 करोड़ की राशि सड़क निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण पर व्यय की जाएगी। वहीं, गिड़गिड़ासाहब से टाहलीसाहब वाया बाबा भरथरी मंदिर सड़क पर 4.65 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। इसकी टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा बालीवाल में 35 लाख रुपये अलग अलग सड़क कार्याें पर खर्च होंगे। पंचायत में मनरेगा के तहत 52 लाख रूपये के कार्य किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए तारें तथा पोल बदलने के काम किए जा रहे हैं। बालीवाल क्षेत्र में इन कार्यों पर 25 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। उन्होंने लोगों की मांग पर सिंहां दा मुहल्ला और भानेवाल गुरुद्वारे में वोल्टेज की समस्या के निदान के लिए 3 फेज बिजली लाइन के निर्देश दिए।
तारू राम और नीलम कौर को मौके पर मिले मकान
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री के सामने जब बालीवाल के वार्ड नंबर 7 के तारू राम और वार्ड नंबर 5 की नीलम कौर के रहने को पक्का मकान ना होने की समस्या आई तो उन्होंने मौके पर ही दोनों मामलों में मुख्यमंत्री आवास योजना में उनके लिए आवास स्वीकृत कर दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसे लेकर तमाम औपचारिकताएं पूरा करने के निर्देश दिए। आवास मिलने की खुशी से गदगद दोनों लाभार्थियों ने सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की खूब प्रशंसा करते हुए उपमुख्यमंत्री का आभार जताया।
श्री अग्निहोत्री ने बताया कि क्षेत्र में आवास योजना के तहत पात्र 42 लोगों को पक्के मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
प्राचीन टोबों (तालाबों) की रिर्चाचिंग पर खर्चे जा रहे 18 करोड़
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली क्षेत्र में अनेक प्राचीन टोबे (तालाब) हैं। उनके संरक्षण और सौंदर्यकरण पर ध्यान केंद्रित किया गया है। टोबों की रिर्चाचिंग पर 18 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। वहीं, 2-2 करोड़ से पूबोवाल और दुलैहड़ में टोबों का सौंदर्यकरण किया जा रहा है।
बल्क ड्रग पार्क के ढांचागत निर्माण कार्यों को गति
श्री अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन बल्क ड्रग पार्क परियोजना हिमाचल के औद्योगिक परिदृश्य को एक नई दिशा देने के साथ ही हजारों लोगों को रोजगार प्रदान करने में मददगार होगी। परियोजना के ढांचागत निर्माण कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। 1405 एकड़ क्षेत्र में 2000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली वाली इस परियोजना में केंद्र और हिमाचल सरकार 1000-1000 करोड़ का पूंजी निवेश करेगी। इसके संचालन का जिम्मा हिमाचल सरकार ने अपने हाथ लिया है। इससे राज्य के औद्योगिक विकास को नई ऊंचाई पर ले जाने के साथ ही फार्मास्यूटिकल उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल की जा सकेगी।
हरोली में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी की नजर
श्री अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में कोई भी अपराधी अपराध करके अब बच नहीं सकेगा। 2 करोड़ रुपये व्यय करके पूरे क्षेत्र पर सीसीटीवी की निगरानी सुनिश्चित की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रवेश द्वार, मुख्य मार्गों, महत्वपूर्ण स्थलों, चौराहों और बाजारों में सीसीटीवी लगाए गए हैं। यह पहल क्षेत्र की सुरक्षा को सुनिश्चित करने और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण कदम है।
हरोली में विकास के नए आयाम
उन्होंने कहा कि हरोली के रोड़ा में जल्द ही 5 करोड़ रुपये की लागत से एक ऑटोमेटिक वाहन परीक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा, जहां कंप्यूटराइज्ड वाहन टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त 8 करोड़ रुपये की लागत से ट्रैफिक पार्क और 7 करोड़ रुपये से एक विश्राम गृह का निर्माण कार्य भी तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि हरोली में 6 करोड़ से बस अड्डे का निर्माण किया जा रहा है।
श्री अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में भी निरंतर सुधार हो रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली के 100 बिस्तरों वाले अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं के लिए 11 नए डॉक्टर तैनात किए गए हैं। हरोली में डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री राजकीय पीजी कॉलेज का भवन भी लगभग तैयार हो चुका है और अगले शैक्षणिक सत्र से एमए और प्रोफेशनल कोर्सेज की कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी।
श्री गुरु रविदास मंदिर के लिए 25 लाख
उपमुख्यमंत्री ने बालीवाल में श्री गुरु रविदास मंदिर के निर्माण के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस मौके उन्होंने सीएम राहत कोष के तहत जरूरतमंदों को सहायता राशि भी वितरित की। उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई विकास प्रदर्शनियां का अवलोकन किया। इस मौके निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया था। मौके पर लोगों के आभा कार्ड भी बनाए गए।
….अंतिम व्यक्ति की संतुष्टि तक गांव में ही डटे रहेंगे अधिकारी
उपमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लोगों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि तमाम विकास कार्यों का मकसद लोगों के जीवन में आसानी लाना है। उन्होंने क्षेत्र में किए जा रहे पेयजल, सड़क और बिजली के कार्यों की लोगों से फीडबैक लेते हुए कहा कि जब तक इन कार्यों को लेकर सौ फीसदी लोग संतुष्ट नहीं हो जाते तब तक अधिकारी गांव में ही डटे रहेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को जन विकास के सभी काम प्राथमिकता पर करने के निर्देा दिए।
श्री अग्निहोत्री ने कहा कि उनका ध्येय क्षेत्र का पूर्ण विकास है। वे नाम पट्टिकाएं लगाने में यकीन नहीं रखते। बल्कि वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बिना भेदभाव के कार्य से जनता के दिलों में नाम अंकित करने में विश्वास रखते हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त जतिन लाल, पुलिस अधीक्षक राकेश सिह, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणजीत राणा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू, प्रदेश कांग्रेस सचिव अशोक ठाकुर, जिला ओबीसी सेल के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, कांग्रेस नेता धर्म चंद चौधरी, गुरदेव सिंह सहित स्थानीय पचांयतों के प्रतिनिधि विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

error: