बड़े ही उत्साह से आयोजित हुई दयानंद आदर्श विद्यालय कंडाघाट की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कंडाघाट)
26 अक्तूबर ।
दयानंद आदर्श विद्यालय कंडाघाट का वार्षिक खेलकूद उत्सव शनिवार को श्रीनगर स्टेडियम नजदीक जी .एम. एस .एस .एस .स्कूल कंडाघाट में आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत कंडाघाट के पूर्व प्रधान अमित ठाकुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीनगर ग्राम पंचायत की प्रधान श्रीमती राजविंदर कौर, अन्य अतिथियों के रूप में ग्राम पंचायत कंडाघाट के पूर्व प्रधान गुरविंदर सिंह काला, मई पंचायत की प्रधान अंजू कौंडल, कांग्रेस के युवा नेता विकास ठाकुर, विशेष अतिथि प्रिंसिपल राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंडाघाट से कुलदीप सूर्या , युवा व्यक्तित्व मनदीप सिंह,डी ए वी कंडाघाट की पीटीए प्रधान निशा ठाकुर, पी टी ए के अन्य सदस्य, अध्यापक वर्ग,अभिभावकगण आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमित ठाकुर द्वारा 19 अक्टूबर को कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों के मध्य हुई खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए।
26 अक्टूबर को कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों के मध्य 100 मीटर ,200 मीटर, 400 मी ,कबड्डी , शॉट पुट, खो – खो आदि प्रतियोगिताएं हुई। 100 मीटर रेस में लड़कियों यंशिका , लड़कों में तरुण पंडित लेखराम सदन से प्रथम स्थान पर रहे । 200 मी रेस में आरुषि दयानंद सदन से और सुजल प्रथम स्थान पर,वही 400 मीटर दौड़ में आनंद विरजानंद सदन से व यंशिका पंडित लेखराम सदन से प्रथम स्थान पर रहे।
शॉट पुट में लड़कियों में धारणा ने प्रथम स्थान, जन्नत द्वितीय तथा तन्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खो – खो जूनियर वर्ग में श्रद्धानंद सदन और पंडित लेखराम सदन विजेता रहे । खो – खो में सीनियर वर्ग लड़कियों में स्वामी श्रद्धानंद और गुरु विरजानंद विजेता रहे । सीनियर वर्ग कबड्डी में स्वामी दयानंद सदन और पंडित लेखराम सदन विजेता रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमित ठाकुर ने बोलते हुए कहा कि दयानंद आदर्श विद्यालय बहुत ही पुराना विद्यालय है , जिसमें बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक संस्कार भी प्रदान किए जाते हैं। मैं इस विद्यालय के छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं ।
विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडाघाट के प्रिंसिपल कुलदीप सूर्या जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शैक्षणिक विकास के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास होना भी अत्यधिक आवश्यक है। जिस हेतु विद्यार्थियों के मध्य खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाना विद्यालय गतिविधियों का एक विशेष अंग है । उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय की अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया ।
इस अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर सुमन सूद ने मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि तथा अन्य विशेष तौर पर उपस्थित अतिथियों को उन सब के सहयोग हेतु धन्यवाद दिया। विद्यालय प्रधानाचार्या रमा शर्मा ने अपने संबोधन में सभी को विद्यालय के खेलकूद गतिविधि में आने , मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों के लिए 5100 रूपए,गुरविंदर सिंह जी द्वारा लाइट एंड साउंड स्पॉन्सर करने , मनदीप सिंह द्वारा पुरस्कार स्पॉन्सर करने तथा ध्यानचंद हॉकी एसोसिएशन द्वारा विद्यार्थियों हेतु कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु , अशोक सूद द्वारा रिफ्रेशमेंट स्पॉन्सर करने तथा सभी द्वारा विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया ।