जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से की अपील
बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति और पुरानी लिस्ट को अपडेट करने का भी किया आग्रह
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( हमीरपुर )
28 अक्तूबर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे 29 अक्तूबर से 28 नवंबर तक किए जा रहे जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण-2025 में सहयोग प्रदान करें, ताकि जिला के सभी पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज हो सकें और त्रुटिरहित मतदाता सूचियां तैयार की जा सकें।
सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान अमरजीत सिंह ने कहा कि त्रुटिरहित मतदाता सूचियां तैयार करने में राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट बहुत बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों के एक-एक व्यक्ति की जानकारी होती है। उन्होंने कहा कि जिला में विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने-अपने एजेंटों की सूची लंबे समय से अपडेट नहीं की है। सभी दल इन्हें अपडेट कर लें तथा इसकी जानकारी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के साथ साझा करें।
उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण के दौरान एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं और किन्हीं कारणों से छूटे अन्य लोगों के नाम मतदाता सूचियों में शामिल किए जाएंगे। इसके अलावा किन्हीं कारणों से स्थान छोड़ चुके लोगों, मृतकों और अन्य अपात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों से हटाए जाएंगे। अभिहित अधिकारी एवं बीएलओ 28 नवंबर तक पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित करेंगे।
नागरिकों की सुविधा के लिए 9, 10, 23 और 24 नवंबर को विशेष अभियान दिवस आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार 13 और 26 नवंबर को शैक्षणिक संस्थानों में बीएलओ हेल्प डेस्क लगाए जाएंगे, जिनमें छूटे हुए विद्यार्थी अपने दस्तावेज बूथ लेवल अधिकारियों को जमा करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त पात्र लोग स्वयं भी अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाने के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप, वेबपोर्टल एनवीएसपी.इन nvsp.in या सीईओहिमाचल.एनआईसी.इन ceohimachal.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 28 नवंबर तक प्राप्त दावों या आपत्तियों का निपटारा 24 दिसंबर तक कर लिया जाएगा और 6 जनवरी को मतदाता सूचियां अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि अगले वर्ष एक अक्तूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने जा रहे युवा भी अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाने के लिए अग्रिम रूप से अपने आवदेन प्रस्तुत कर सकते हैं।
बैठक में एडीएम राहुल चौहान, निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्रनाथ शुक्ला, नायब तहसीलदार राजेश कौंडल, कांग्रेस के प्रतिनिधि अंशुल शर्मा, भाजपा के होशियार सिंह, बसपा के रत्न चंद और ज्ञान चंद भी उपस्थित रहे।