प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत बैठक आयोजित
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (किन्नौर )
28 अक्तूबर। उपायुक्त कार्यालय किन्नौर स्थित रिकांग पियो में आज यहां प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने की ।
उपायुक्त ने बैठक में संबंधित विभागाध्यक्षों को इस योजना को अधिकतम प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि आम जनता इस योजना का भरपूर लाभ उठा सके। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जानकारी दी गयी।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कोई भी घरेलु उपभोक्ता अपने घर में बिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर प्लांट लगवा सकते हैं जिसमे केंद्र सरकार की और से 3 कि.वा. की क्षमता तक अनुवृत्ति देने का प्रावधान है।
बैठक में देव साँकी प्रधान सांगला, गंगा भगति प्रधान युवारंगी, सत्या कुमारी प्रधान ख्वांगी, सुशील कुमार प्रधान रकछम, ओम प्रकाश प्रधान कोठी, राजेश कुमार प्रधान पूह, अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी नेगी सहित बिजली बोर्ड और हिम ऊर्जा के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।