स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को आत्मसात करें युवा – संजय अवस्थी

दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता सम्पन्न

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन )
3 नवम्बर। मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना आत्मसात करनी चाहिए ताकि वह भविष्य की चुनौतियों का सामना आसानी से कर सकें।

संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के गांव कोटला में जागृति युवक मंडल कोटला द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।
दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता में कबड्डी की 19 वर्ष से कम आयुवर्ग के छात्रों की 20 टीमों ने तथा कबड्डी ओपन की 16 टीमों और वॉलीबॉल की 10 टीमों ने भाग लिया।
संजय अवस्थी ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हार में भी जीत की तलाश करें। उन्होंने कहा कि केवल जीतना ही नहीं बल्कि खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेना भी एक बेहतर भविष्य की ओर सकारात्मक कदम है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि नशे से दूर रहे और खेल-कूद प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लें।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए ग्राम स्तर तक खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ कर रही है, विद्यालयों और महाविद्यालयों में आवश्यकतानुसार खेल मैदान विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की डाईट मनी में वृद्धि करने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की सम्मान राशि में भी ऐतिहासिक वृद्धि की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि दाड़लाघाट में खेल स्टेडियम के लिए प्रक्रिया जारी है और इसके निर्माण से समूचे क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को बेहतर व्यवस्थाएं मिलेंगी।
संजय अवस्थी ने खेल-कूद प्रतियोगिताओं में विजेता व उप विजेता रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कबड्डी प्रतियोगिता में कोहबाग विजेता तथा टुईरू उप विजेता रहे। कबड्डी ओपन प्रतियोगिता में बछाला विजेता तथा टुईरू उप विजेता रहे। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में तुन पड़यार विजेता तथा धुन्दन उप विजेता रहे।
उन्होंने सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत कोटला में सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय माध्यमिक पाठशाला के खेल मैदान में रिटेनिंग दीवार के निर्माण के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा भी की।
उन्होंने जागृति युवक मण्डल को 21 हजार रुपए तथा महिला मण्डल कोटला को 11 हजार रुपए देने की घोषणा की।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत नवगांव के प्रधान कृष्णदेव गौतम, ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के उप प्रधान मुकेश, ग्राम पंचायत सूरजपुर के उप प्रधान कामेश्वर ठाकुर, ग्राम पंचायत धुन्दन के उप प्रधान मदन लाल शर्मा, ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के सचिव विनोद तथा मनोहर लाल, कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष बाल राम ठाकुर, भूतपूर्व सैनिक के ज़िलाध्यक्ष रोशन ठाकुर, जागृति युवक मण्डल कोटला के प्रधान रविन्द्र, महिला मण्डल कोटला की प्रधान देवकी देवी, पूर्व प्रधान कृष्ण कंवर तथा संतराम ठाकुर, वार्ड सदस्य कृष्ण ठाकुर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉ. तारा चंद नेगी, बीडीसी सदस्य मनोहर लाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, विभिन्न विभागों के अधिकारी, खिलाड़ी व ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: