अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के लिए कलाकारों के चयन के 05 नवम्बर को होंगे ऑडिशन

अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के लिए कलाकारों के चयन के 05 नवम्बर को होंगे ऑडिशन

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सिरमौर )
3 नवम्बर। अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला के लिए कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा। ऑडिशन में सिरमौर सहित अन्य जिलों से श्रेणी सी व डी के कलाकार चयनित किए जायेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष सांस्कृतिक समिति रेणुका मेला एल आर वर्मा ने कहा कि कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन आगामी 05 नवम्बर को प्रातः 9 बजे एसएफडीए सभागार में होंगे।


अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि ऑडिशन में चयनित कलाकारों को अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला-2024 की सांस्कृतिक संध्याओं में 11 नवंबर से 15 नवम्बर तक प्रस्तुतियां देने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑडिशन कलाकार चयन समिति की निगरानी में गीत-संगीत के प्राध्यापकों द्वारा की जाएंगी। इच्छुक कलाकारों को 05 नवम्बर को प्रातः 9 बजे से पहुंचने को कहा गया है हालांकि ऑडिशन देर सांय तक चलेंगे।
कलाकारों का पंजीकरण मौके पर ही किया जाएगा। इसके अलावा इच्छुक कलाकार अपना आवेदन जिला भाषा अधिकारी सिरमौर को उनकी मेल dlosirmaur@gmail.com पर 04 नवंबर तक कर सकते हैं। चयनित कलाकारों को उनके लिए निर्धारित प्रस्तुति की तिथि के अनुसार दूरभाष के माध्यम से एक दिन पूर्व सूचित किया जाएगा। अधिक जानकारी हेतु आप कार्यालय के दूरभाष 01702 223115 पर भी संपर्क कर सकते है।
ऑडिशन में भाग लेने वाले कलाकारों के लिए आने-जाने व ठहरने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। उन्होंने कहा कि श्रेणी ए तथा बी के स्थापित कलाकारों का चयन सांस्कृतिक समिति द्वारा उनके आवेदनों तथा पूर्व में गायन के रिकार्ड व अनुभव के आधार पर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: