सीपीएस ने वितरित की पोषण किटें

सीपीएस ने वितरित की पोषण किटें

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (बैजनाथ )
4 नवम्बर। बैजनाथ के चामुंडा मन्दिर हाल में टीबी जन जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मुख्य संसदीय सचिव, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल उपस्थित हुए। सीपीएस ने अवसर पर क्षय रोगियों को पोषण किट भी वितरित की और निक्षय मित्रों को सम्मानित किया।


मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि तपेदिक (टीबी) माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस (एमटीबी) नामक जीवाणु के कारण होने वाला एक गंभीर संक्रमण है, जिससे फेफड़े प्रभावित करता है। लेकिन अन्य अंगों में भी फैल सकता है। टीबी एक संक्रामक रोग है, जो एमटीबी के संपर्क में आने वाले किसी भी व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है। लेकिन इस रोग से बचा जा सकता है अगर हम समय रहते इस का इलाज करवाएं।
इस अवसर पर सीपीएस किशोरी लाल ने 13 क्षय रोगियों को पोषण किट बाटें और निक्षय मित्रों को सम्मानित किया।


इस अवसर पर बीएमओ महाकाल दिलावर दयोल,गोरखा समुदाय विकास सोसायटी के अध्यक्ष सोनम तामंग, समर्पण ब्लड डोनर्स संस्था के अध्यक्ष शनवीर , हेल्थ एडुकेटर वीरवल, हैल्थ सुपरवाइजर रवि स्याल, सुशील, प्रवीन डोगरा, संजय भाटिया, अजय गौड़, स्थानिय जनता एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: