थुनाग उपमंडल में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़( मंडी / थुनाग ) 5 नवंबर।
किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से निपटने के दृष्टिगत 4 नवंबर से 6 नवंबर तक टास्क फोर्स में सेवक वॉलिंटियर कार्यशाला का आयोजन मिनी सचिवालय थुनाग के सभागार में एसडीएम रमेश कुमार अध्यक्षता में किया गया। प्रशिक्षण शिविर में ग्राम पंचायत लेह थाच, बुरहाग, शिकावरी व जैंनसला के 60 स्वयं सेवकों का प्रशिक्षण किया जा रहा है ।
उपमण्डल अधिकारी (ना) थुनाग रमेश कुमार ने प्रशिक्षण पर जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण व जागरूकता शिविर का उद्देश्य इन क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन को लेकर जागरूकता और क्षमता निर्माण करना है। प्रशिक्षण में विभिन्न आपदाओं के प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, राहत कार्यों, और बचाव अभियानों के बारे में विस्तृत जानकारी देना है।
इस प्रकार के प्रशिक्षण से ग्रामीण क्षेत्रों में आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया करने की क्षमता में वृद्धि होती है और समुदायों को आपदाओं से निपटने के लिए तैयार किया जाता है।
कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन मंडी सर्व समन्यवक अमरजीत सिंह व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।