मतदाता सूची में नाम जोड़ने,हटाने व पुनरीक्षण पर बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक आयोजित
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( गोहर/ मंडी )
7 नवंबर।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार नाचन निर्वाचन क्षेत्र में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों पर 28 नंवबर तक चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 अभियान की समीक्षा तथा अभियान को गति प्रदान करने के लिए एसडीएम गोहर लक्ष्मण कनेट की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में एसडीएम ने उपस्थित सभी बीएलओ सुपरवाइजर को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह अपने अपने वृत क्षेत्र में बीएलओ के माध्यम से फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करने, अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाने, दिव्यांगजन चिन्हित करने तथा नाम में शुद्धिकरण व नाम के अन्यंत्र स्थानांतरण कार्यों को गंभीरतापूर्वक जल्द से जल्द पूर्ण करें।उन्होंने कहा कि पात्र मतदाता जो पहली जनवरी, 2025 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करेंगे या जिनकी 1अप्रैल,1जुलाई ,1अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण होगी, वह मतदाता भी फार्म 6 के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाएं। जिन पात्र मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है उनके फॉर्म 7 के माध्यम से मतदाता सूची से नाम हटाए जाने हैं। जो मतदाता दिव्यांग हो चुका है, वह मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बना लें तथा फार्म 8 के माध्यम से दिव्यांग मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा कर चुनावों के दौरान घर से ही वोट कर सकेंगे।
बैठक के दौरान मतदाता सूची में पुनरीक्षण के लिए नाचन निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक धनोटू व गोहर के सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिए गए कि वर्ष 2007 में पैदा हुए पात्र मतदाताओं की सूची व जिन पात्र मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, उनकी सूची बीएलओ को दें, ताकि मतदाता सूची का जल्द से जल्द पुनरीक्षण हो सके और पात्र मतदाता आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में मतदान कर सकें ।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 अभियान के अंतर्गत 9,10 नवंबर तथा 23 ,24 नवंबर को सभी अभिहित अधिकारी व बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों में बैठेंगे तथा नए पात्र मतदाताओं के फॉर्म को भरा जाएगा तथा मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। उन्होंने बीएलओ सुपरवाइजर को निर्देश दिए कि सभी बीएलओ 13 व 26 नवंबर को कॉलेज, आईटीआई व अन्य शिक्षण संस्थानों में नए पात्र मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उनके ऑनलाइन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाएं।
बैठक में नायब तहसीलदार इलेक्शन इंद्र सिंह व नाचन निर्वाचन क्षेत्र के सभी बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित रहे।