श्रमिकों के कल्याण के लिए 12 नवम्बर से लगेंगे जागरूकता शिविर
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (मंडी ) 08 नवम्बर। श्रम अधिकारी मंडी ने सूचित किया है कि मंडी जिला में श्रमिकों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इन जागरूकता शिविरों की अध्यक्षता राज्य भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर द्वारा की जायेगी।
उन्होंने बताया कि यह जागरूकता शिविर 12 नवम्बर को करसोग के खादरा, 13 नवम्बर को सुंदर नगर तथा 14 नवम्बर को बालीचौकी में आयोजित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि सुंदर नगर तथा बालीचौकी में आयोजित होने वाले जागरूकता शिविरों में राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को प्रदान की जाने वाली वस्तुएं भी वितरित की जायेगी।
उन्होंने क्षेत्र के श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों का आह्वान किया कि वह इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेना सुनिश्चित कर राज्य सरकार की उनके कल्याण के लिए आरंभ की गई योजनाओं की जानकारी हासिल करें।