छात्रों के लिये मार्गदर्शक बने अध्यापक : किशोरी लाल

सीपीएस ने नवाजे दियोल के होनहार

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (बैजनाथ )
08 नवम्बर । मुख्य संसदीय सचिव, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने कहा कि कठिन परिश्रम से ही जीवन में उच्च लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
सीपीएस ने शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दियोल में आयोजित वार्षिक पारितोषिक समारोह बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।


सीपीएस ने कहा कि अध्यापक अपने अनुभव के माध्यम से छात्रों को न केवल सही राह दिखा सकते हैं अपितु भविष्य में लक्ष्य प्राप्ति में उनका मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य सवारने और सही दिशा प्रदान करने में अभिभावकों के साथ-साथ अध्यापकों की भी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है।
उन्होंने अध्यापकों से छात्रों के लिए पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाने का आह्वान किया और छात्रों की प्रतिभा की पहचान कर इन्हें ओर निखारने की दिशा में सकारात्मक शुरुआत करने पर बल दिया। उन्होंने विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दी और आशा जताई कि छात्र अपने सहपाठियों को ओर बेहतर करने के लिए प्रेरित करेंगे।

इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय व्यास ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसकी मुख्यातिथि द्वारा खूब सराहना की गई। उन्होंने विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए मुख्याअतिथि ने 11 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। उन्होंने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजें। सीपीएस किशोरी लाल ने स्कूल की चारदीवारी लगाने के लिए प्राक्कलन तैयार करवाने ब इसके अतिरिक्त प्रिंसिपल द्वारा रखी गई अन्य मागों को भी चरणबद्ध तरीके पूरा करवाने का आश्वाशन भी दिया।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य नीलम ठाकुर , प्रधान दियोल देवराज ठाकुर , प्रधान फटाहर उद्यो राम , प्रधान धरेड हरि सिंह , वीरेंदर जम्वाल , एसएमसी प्रधान अनिल आनन्द , अजय गौड़ , मुंशी राम , मदन ठाकुर , जगत राम , कुलभूषण पालसरा , कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग राजेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी ,बच्चो के अभिभावक सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: