35 लाख से बनेगा हारसी पंचायत भवन
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (हारसी /जयसिंहपुर)
11 नवंबर । आयुष, युवा सेवन एवं खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा ने ग्राम पंचायत हारसी में 35 लाख रुपये से बनने वाले पंचायत भवन की आधारशिला रखी। हारसी में जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों को बधाई दी और विभाग को पंचायत भवन का समयबद्ध पूर्ण करने के आदेश दिये।
यादविंदर गोमा ने कहा कि जयसिंहपुर के लोगों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने लिये स्वास्थ्य सेवाओं में सुदृढ़ता, बेहतर सड़कें, गुणात्मक शिक्षा और घरद्वार तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिये गंभीरता से कार्य किया जा रहा है।
मंत्री ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि बस अड्डा, बस डिपो और वर्कशॉप हारसी में ही निर्मित और इसके लिये पहली किस्त के रूप में 2 करोड़ रुपये जारी कर दिये हैं। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि इन योजनाओं को सरकार के वर्तमान कार्यकाल में पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बस डिपो का नाम हारसी जयसिंहपुर होगा और बस अड्डे, वर्क शॉप के शिलान्यास करने के लिये शीघ्र उपमुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हारसी पशु चिकित्सालय के भवन निर्माण के लिए पहली क़िस्त के रूप में 10 लाख रुपए जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने हारसी और आसपास लगती सभी पंचायतों की मांगों को चरणबद्ध पूरा करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में नयीं बसे से आने के बाद जयसिंहपुर से दिल्ली के लिए दो वोल्वो बस उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त छोटी बसों के माध्यम से अन्य क्षेत्रों के लिये भी बस सुविधा आरंभ की जाएगी। उन्होंने हारसी मैदान में सोलर लाइट लगाने तथा ओडरां मेला मैदान में बास्केट बॉल स्पोर्ट्स होस्टल खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि बरसात के कारण हारसी मुख्य सड़क की पुली क्षतिग्रस्त हुई थी इसके पुन निर्माण के लिये 84 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
जन शिकायतों का समाधान सुख सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
इस अवसर मंत्री ने कहा कि सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम के तहत लगभग 100 से अधिक समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया और लोगों के साथ सीधा संवाद करने के अलावा अधिकारियों को जनसमस्याओं का निपटारा समयबद्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से मिलने वाले लोगों की फीडबैक को बजट योजनाओं में शामिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का समाधान करना सुख सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और प्रदेश सरकार इस दिशा में निरंतर बहुआयामी प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए प्रदेश सरकार ने ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि सरकार गांव के द्वार’ के माध्यम से लोगों के साथ सीधा संवाद स्थापित होता है और उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान भी सुनिश्चित होता है।
इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान ओंकार चंद राणा, उपप्रधान पीसी राणा, जसवंत ड़ढ़वाल, आशा कलोत्रा, केशो कटोच, राजू राणा, प्रवीण, सिंपल रमलोता, अधिशासी अभियंता संजय ठाकुर और सुरजीत कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।