इंद्रजीत सहित अन्य कलाकारों ने किया लोगों का मनोरंजन
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ ( रामपुर)
13 नवम्बर ।
11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक रामपुर में आयोजित किए जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय लवी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संघ्या में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने तीसरी सांस्कृतिक संध्या का आरम्भ दीप प्रज्वलित कर किया।
उपायुक्त एवम अध्यक्ष लवी मेला कमेटी अनुपम कश्यप ने मुख्य अतिथि को हिमाचली टोपी, शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान नगर परिषद रामपुर द्वारा भी मुख्य अतिथि, उपायुक्त एवं जिला परिषद अध्यक्ष को सम्मानित किया गया।
तीसरी सांस्कृतिक संध्या में तंत्रा बॉयज, नेहा दीक्षित, इंद्रजीत सहित अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तृति से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।इससे पूर्व लोक निर्माण मंत्री ने भीमा काली मन्दिर सराहन में शीश नवाया व होटल बुशहर रिजेंसी में अधिकारियो के साथ बैठक की।जिला परिषद अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, उपमंडलाधिकारी (ना) निशांत तोमर, अध्यक्ष पंचायत समिति आशीष कायत, नगर परिषद अध्यक्ष मुस्कान नेगी, उपाध्यक्ष विशेषर लाल व विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, पार्टी के पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।