बाल दिवस के उपलक्ष पर दयानंद आदर्श विद्यालय कंडाघाट में लगाया गया आदर्श बाल मेला
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कंडाघाट )
14 नवंबर। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन दिवस के उपलक्ष पर पूरे राष्ट्र में 14 नवंबर को बाल दिवस का आयोजन किया जाता है ।
इस उपलक्ष पर दयानंद आदर्श विद्यालय में ‘आदर्श बाल मेले’ का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों और अध्यापकों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स लगाए गए , जिनका विद्यार्थियों ने भरपूर आनंद उठाया। इन स्टॉल्स में शेक कॉर्नर,चाट कॉर्नर,फ्रूट चाट कॉर्नर, मफ़िन चॉकलेट कॉर्नर, फूड कॉर्नर , चाट पापड़ी आदि तथा यू ट्यूब चैनल पर प्रसिद्धि पा रही सुमन सूद जी की पकवानों की पाकशाला के तहत स्पेशल इडली और मशरूम सूप भी खास रहा। जिनमें उनकी सहयोगी विद्यालय कॉर्डिनेटर मीरा शर्मा और विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका गोल्डी वर्मा रही ।इसके साथ ही मोमोज और नूडल्स का स्टाल भी बच्चों का पसंदीदा स्टॉल रहा।
इन फ्रूट कॉर्नर्स के साथ भी विभिन्न तरह के गेम्स कॉर्नर विशेष आकर्षण का केंद्र रहे, जिनमें भाग लेकर बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया ।
इसके साथ ही बच्चों के खेल – खिलौने और छोटे बच्चों के कॉस्मेटिक के समान की स्टॉल पर जा कर भी लड़कियों खूब खरीददारी की ।
इस अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर सुमन सूद और विद्यालय प्रधानाचार्या रमा शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भरपूर आनंद उठाया।