प्रस्तावित नगर पंचायत संधोल, बलद्वाड़ा तथा धर्मपुर में शामिल क्षेत्रों बारे आक्षेप आमंत्रित

प्रस्तावित नगर पंचायत संधोल, बलद्वाड़ा तथा धर्मपुर में शामिल क्षेत्रों बारे आक्षेप आमंत्रित

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (मंडी ) 25 नवम्बर। अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने बताया कि शहरी विकास विभाग द्वारा मंडी जिला के संधोल, बलद्वाड़ा तथा धर्मपुर के बेहतर विकास और सुव्यवस्थित व्यवस्था के लिए नगर पंचायत के रूप में वर्गीकृत किया जाना प्रस्तावित है, जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि अधिसूचना के अनुसार नगर पंचायत संधोल में क्षेत्र के कच्छाली, दतवाड़, लसराना तथा संधोल मुहाल को शामिल किया जा रहा है जबकि नगर पंचायत बलद्वाड़ा में मुहाल बलद्वाड़ा, जमनौन, मटोखर, करनी, खनोट, हरलयान, पध्यान, जंजयानी तथा फतोह सम्मिलित किए जा रहे हैं। इसी तरह धर्मपुर नगर पंचायत क्षेत्र में मुहाल धर्मपुर, बनवार कलां, छपानु, बरदान तथा कलसवाई शामिल किए जाने प्रस्तावित हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि नगर पंचायत संधोल, बलद्वाड़ा तथा धर्मपुर में शामिल किए जा रहे गांवों के निवासियों को यदि इस बारे में कोई आपत्ति हो तो उन्हें इस अधिसूचना को राजपत्र में प्रकाशित होने की तारीख से दो सप्ताह के भीतर अपनी लिखित शिकायत उपायुक्त मंडी के माध्यम से प्रधान सचिव, शहरी विकास विभाग, शिमला-2 को प्रेषित करनी होगी ।
उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि के भीतर प्राप्त आक्षेप पर राज्य सरकार द्वारा विचार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: