पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक उपायुक्त सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आयोजित
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (नाहन )
25 नवम्बर। माता बाला सुन्दरी गौशाला परिसर में पशु के प्रति क्रूरता निवारण समिति की बैठक उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष माता बाला सुन्दरी गौशाला, सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
उपायुक्त ने माता बाला सुन्दरी गौशाला के लिए ऑनलाइन माध्यम से दान प्राप्त करने व दान देने वाले लोगों को ऑनलाइन की सुविधा उपलब्ध करने के लिए ऑनलाइन स्कैनर का शुभारम्भ किया गया तथा उपायुक्त ने गौशाला के लिए स्वयं भी दान राशी दी।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सहायक अभियंता मन्दिर न्यास को गौशाला के दो शेड की छत की मुरम्मत, शेड व कम्युनिटी हॉल तक टाइल्स का रास्ता बनाने हेतु प्राक्कलन तैयार करने के आदेश दिये गये।
इस दौरान समिति द्वारा गौशाला की आय व्यय का विवरण दिया गया व गौशाला को सुचारू रूप से चलाने हेतु मन्दिर न्यास से मासिक राशि की मांग की गयी। इस बारें उपायुक्त महोदय ने वास्तविक लागत राशि प्रदान करने की सहमति दी।
उपायुक्त ने नाहन शहर में बढ़ रहे निराश्रित पशुओं की समस्या के समाधान हेतु उपनिदेशक पशुपालन विभाग एवं कार्यकारी अधिकारी नाहन को समन्वय स्थापित कर निराश्रित पशुआें को काऊ सेंचुरी कोटला बडोग भिजवाने के आदेश दिये व अन्य गौशालाओं जो क्षमता से कम पशु रख रहे है, का भी ब्यौरा देने के निर्देश दिये।
उपायुक्त ने डॉग शैल्टर के निर्माण हेतु कार्यकारी अधिकारी नाहन को स्थान का चयन करने के आदेश दिये ताकि आवारा कुत्तों की समस्या से निपटा जा सके।
उपायुक्त ने माता बाला सुन्दरी गौशाला में गोबर से निर्मित समस्त उत्पादों जैसे लॉगस, गमले, खाद आदि की प्रदर्शनी लगाने के लिए कहा।
बैठक में उपाध्यक्ष पशु क्रूरता निवारण समिति डॉ. नीरू शबनम, संजीव शर्मा, सतीष राणा, राजेंद्र बंसल, सुनील गौढ़, सहायक अभियंता मन्दिर न्यास व पषु पालन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।