गुनेहड़ में लोक सेवा केंद्र लोगों को समर्पित
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (बैजनाथ )
26 नवम्बर । विधायक किशोरी लाल ने मंगलवार को बैजनाथ की ग्राम पंचायत गुनेहड़ और चौगान में विधायक जनता के दरबार कार्यक्रम में शिरकित की।
उन्होंने गुनेहड़ पंचायत में 5 लाख की लागत से निर्मित लोक सेवा केंद्र का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया और स्थानीय लोगो से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं पर शीघ्र कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम प्रदेश में लोगों की समस्याओं के समाधान एवं उनकी मांगों को सरकार के प्रतिनिधियों के समक्ष रखने के लिए आरम्भ किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह बढ़-चढ़ कर इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणार्थ योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाना है ताकि लोग लाभान्वित हो सके।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू साधारण परिवार से सम्बध रखते हैं और वह गांव के लोगों का दुख दर्द अच्छी तरह समझते हैं। उन्होंने कहा कि उनके 2 वर्ष के कार्यकाल में बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यों में करोड़ों रुपए खर्च हुए हैं। उन्होंने कहा कि बीड गुनेहड़ में जल शक्ति मिशन के अंतर्गत 1 करोड़ 61 लाख की लागत से पीने के पानी तथा 4 करोड़ की लागत से बीड गुनेहड़ बहाव सिंचाई योजना का कार्य चला हुआ है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का करीब 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। किशोरी ने विभाग को शीघ्र इस योजना को पूर्ण करने के आदेश दिये ताकि लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाया जा सके।
उन्होंने ग्राम पंचायत गुनेहड़ के लोक सेवा केंद्र के शेष कार्य के लिए प्राक्कलन तैयार करने और चौगान पंचायत घर के प्रांगण में शेड डलवाने के लिए विधायक निधि से 5 लाख और वार्ड नंबर 07 और बार्ड नंबर 01 रास्ते के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि मेंन रोड से वया सागर मठ चौगान तक सड़क को कंक्रीट करवाने का टेंडर हो गया है और शीघ्र ही इसका कार्य आरंभ की दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त दोनों पंचायत प्रधानों द्वारा रखी मागों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वाशन दिया।
इस अवसर पर बीडीओ बैजनाथ राकेश पटियाल , बीएमओ महाकाल दिलावर दियोल, सीडीपीओ बैजनाथ रणजीत डोगरा, एसडीओ जल शक्ति विभाग शरती शर्मा , प्रधान गुनेहड़ अंजना देवी , प्रधान चौगान निगेश ठाकुर , प्रधान बीड सुरेश ठाकुर , पूर्व जिला परिषद धनी राम ठाकुर ,उपप्रधान दुनी चन्द , मिलाप राणा , अजय गौड़, रवि कुमार, दलबीर , रवि श्याल , हरबंश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।