डीसी ने अणु में की अग्निवीर भर्ती की तैयारियों की समीक्षा

सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड और कालेज परिसर का निरीक्षण करके अधिकारियों को दिए निर्देश

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (हमीरपुर)
27 नवंबर। अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में आयोजित होने वाली भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के लिए सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं।


उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बुधवार को जिला के प्रशासनिक अधिकारियों, सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), डिग्री कालेज और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ अणु ग्राउंड एवं डिग्री कालेज परिसर का निरीक्षण करके भर्ती रैली के लिए सभी आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि भर्ती रैली में बड़ी संख्या में युवा पहुंचेंगे। इनके अलावा भर्ती रैली के लिए कई सैन्य अधिकारी और उनकी पूरी टीम भी यहां होगी। सेना की भर्ती टीम और अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से भी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे। उपायुक्त ने साई, डिग्री कालेज और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भर्ती रैली के लिए प्रबंधों में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। भर्ती स्थल और इसके आस-पास पेयजल, शौचालय, बिजली, परिवहन तथा अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं पर्याप्त रूप से होनी चाहिए।
उन्होंने सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के अधिकारियों से कहा कि वे आयोजन स्थल और इसके आस-पास किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधों के बारे में सहायक आयुक्त, एसडीएम, साई और डिग्री कालेज के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करें, ताकि आवश्यकतानुसार व्यवस्था की जा सके।


इस अवसर पर सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने रैली के लिए निर्धारित आवश्यक प्रबंधों एवं सुविधाओं का ब्यौरा साझा करते हुए प्रशासन से सहयोग का आग्रह किया। इस मौके पर सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, एसडीएम संजीत सिंह, साई के उपनिदेशक मनोज अवती, डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद पटियाल, उपप्रधानाचार्य डॉ. शशि शर्मा, प्राध्यापक संजय कानूनगो और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: