युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता: कमलेश ठाकुर

देहरा में आयोजित रोजगार मेले में 80 युवा हुए रजिस्टर, 60 का हुआ चयन

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (धर्मशाला )
28 नवम्बर। प्रदेश के युवाओं को सरकारी, अर्ध सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है, जिसके लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मार्गदर्शन में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। देहरा के शहीद भुवनेश डोगरा स्टेडियम में आज वीरवार को आयोजित रोजगार मेले में बतौर मुख्यातिथि पहुंची क्षेत्र की विधायक कमलेश ठाकुर ने यह उद्गार प्रकट किए।

विधायक के प्रयासों से लेबरनेट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित इस रोजगार मेले में नालागढ़ की दो निजी कंपनी मेसर्स बेक्टर क्रिमिका और संधार टेक्नोलॉजिक युनिट ने भाग लिया।
देहरा में आयोजित इस रोजगार मेले में क्षेत्र के 80 युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया, जिनमें से 60 अभ्यर्थियों का चयन कर उक्त कंपनियों द्वारा किया गया। रोजगार मेले में आठवीं, दसवीं तथा बारहवीं पास युवाओं के साथ आईटीआई प्रशिक्षितों ने भाग लिया। चयनित युवाओं को कंपनी द्वारा प्रतिमाह 13 से 15 हजार रूपये वेतन दिया जाएगा। विधायक कमलेश ठाकुर ने रोजगार मेले में नौकरी पाने वाले युवाओं को उनके चयन पर बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान नौकरी पाने वाले विशाल राणा, कुसुम, शुभम भाटी, सूरज, लक्की, अंकित, रजत, गगनदीप और आदित्य चौहान ने खुशी प्रकट करते हुए सरकार का धन्यवाद किया।


कमलेश ठाकुर ने कहा कि ऐसे रोजगार मेलों से युवाओं को नौकरी के लिए विभिन्न जगहों पर भटकने से राहत मिलती है साथ ही इंटरव्यू के लिए किस तरह से तैयारी करें उसमें भी मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी क्षेत्र के युवाओं के लिए इसी प्रकार के और प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार आरंभ करने के लिए भी विकास कौशल निगम के माध्यम से प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की जा रही है।
इस दौरान तहसीलदार देहरा कर्मचंद कालिया, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेश वालिया, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अनीश ठाकुर, पुष्पेंद्र, इंद्रजीत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी और अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: