खेल कूद प्रतियोगिता के सम्मापन पर स्वास्थ्य मंत्री बतौर मुख्यातिथि करेगे शिरकत
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कंडाघाट )
28 नवंबर। प्रदेश के एक मात्र महिला बहु तकनीकी संस्थान कंडाघाट में तीन दिनों तक चलने वाली 26वीं हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता गुरूवार से शुरू हो गई है। खेल कूद प्रतियोगिता के पहले दिन एस पी सोलन गौरव सिंह द्वारा बतौर मुख्यातिथि शिरकत की गई जबकि उनके साथ संजीव ठाकुर अध्यक्ष पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोलन , राजेश ठाकुर पूर्व सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोलन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
एसपी सोलन गौरव सिंह के गुरूवार को महिला बहु तकनीकी संस्थान कंडाघाट में पहुँचने पर जहाँ एक ओर संस्थान के स्टाफ द्वारा उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया वही दूसरी तरफ संस्थान की छात्राओं द्वारा उनका फूलो की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। तीन दिनों तक चलने वाली इस खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यतिथि द्वारा किया गया। इस दौरान संस्थान द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्यतिथि द्वारा दिप प्रज्वलित कर के किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के कार्यकारी प्रिंसिपल डॉ धीरज कौशिक व पंकज पथिक कंप्यूटर विभागाध्यक्ष ने मुख्य अतिथि को शाल और टोपी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सास्कृतिक कार्यक्रम के दौरान संस्थान की छात्राओं द्वारा एक से बढ़ कर एक सूफी गीत गा कर व पहाड़ी नाटी पर डांस प्रस्तुत कर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।
वही कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के मुख्यतिथि एसपी सोलन गौरव सिंह ने छात्राओं को अपने संबोधन में नशे से दूर रहने के बारे में बताया व छात्राओं को नशे से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 7650995001 साँझा किया।
वही एस पी सोलन ने कार्यक्रम के दौरान खेल कूद प्रतियोगिताओ में विभिन्न संस्थानों से आई खिलाड़ियों से बात चीत भी की ओर सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
महिला बहुतकनीकी संस्थान कंडाघाट में शुरू हुई तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता में
हिमाचल प्रदेश के 16 राजकीय बहु तकनीकी संस्थानों की 120 छात्राएँ भाग ले रही है ।
16 राजकीय बहु तकनीकी संस्थानों में सुंदरनगर, अंबोटा ,रोहड़ू , कडांघाट, कांगड़ा, बिलासपुर ,प्रगतिनगर , किनौर ,पांवटासाहिब, तलवाड़,रैहन , लाहौल स्पीति, कुल्लू, बनीखेत संस्थान शामिल हैं ।इस प्रतियोगिता में बैडमिंटन, टेबल टेनिस स्पर्धा के मैच होंगे ।
वही तीन दिनों तक चलने वाली इस खेल कूद प्रतियोगिता के सम्मापन पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनीराम शांडिल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेगे ।