हमीरपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए 2269 केस
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (हमीरपुर )
14 दिसंबर। अदालतों में लंबित मामलों के त्वरित निपटारे के लिए शनिवार को जिला हमीरपुर के तीनों न्यायिक परिसरों हमीरपुर, नादौन और बड़सर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं वरिष्ठ सिविल जज असलम बेग ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान कुल 8135 मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें से 2269 मामलों का निपटारा कर दिया गया। इन मामलों में 2.07 करोड़ रुपए से अधिक की सेटलमेंट राशि वसूली गई।
असलम बेग ने बताया कि लंबित मामलों के त्वरित निपटारे के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत एक बहुत ही अच्छा माध्यम है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार समय-समय पर राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाती है। लोगों को इन अदालतों का लाभ उठाना चाहिए। इससे लोगों के बहुमूल्य समय और धन की बचत होती है।