बैजनाथ-पपरोला को मिलेगा नगर परिषद का दर्जा : किशोरी लाल
बहुमंजिला पार्किंग का होगा निर्माण
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (बैजनाथ )
14 दिसंबर । विधायक किशोरी लाल ने शनिवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के पपरोला में 34 लाख रुपये की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमे पपरोला बाजार के सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 25 लाख रुपये , वार्ड नंबर 08 में लगभग 5 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन और 4 लाख रुपये की लागत से महिला मण्डल भवन के शिलान्यास किए।
विधायक ने कहा कि इन योजनाओं से पपरोला और आसपास के क्षेत्रों को विकास की नई दिशा मिलेगी। पपरोला बाजार के सौंदर्यीकरण से न केवल शहर की सुंदरता में वृद्धि होगी, बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को भी बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 08 के स्थानीय लोगों की बहुत पुरानी मांग थी। इसी मांग को मध्य नजर रखते हुए सामुदायिक भवन और महिला मण्डल भवन का शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से स्थानीय लोगों को अपनी गतिविधियों के लिए उपयुक्त स्थान मिलेगा, साथ ही महिलाओं के विकास की दिशा में यह एक अहम कदम होगा। उन्होंने कहा कि मझैरना रोड में बहुमंजिला पार्किंग स्थल के निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पार्किंग स्थल बनने से न केवल पार्किंग की समस्या का समाधान होगा, बल्कि शहर के यातायात संकट को भी काफी हद तक कम किया जा सकेगा।
किशोरी लाल ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू नेतृत्व में पहली सरकार है जो व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को घरद्वार पर सुविधाएं देने तथा उनके जीवन में व्यापक सुधार के लिए कारगर कदम उठाये गए हैं।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पपरोला सहित पूरे बैजनाथ बिस में और भी विकास योजनाओं की शुरुआत की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जल्दी ही नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला को नगर परिषद का दर्जा मिलने से बैजनाथ पपरोला में शहरीकरण की प्रक्रिया तेज होगी। नगर परिषद बनने के बाद क्षेत्रवासियों को बेहतर शहरी सुविधाएं मिलेंगी, जैसे कि बेहतर जलापूर्ति, सफाई व्यवस्था, सड़कें, सीवेज सिस्टम और पार्किंग की सुविधाएं। इसके साथ ही प्रशासनिक ढांचा भी मजबूत होगा और स्थानीय विकास योजनाओं को लागू करने में तेजी आएगी।
उपस्थिति:-
नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला की अध्यक्षा आशा भाटिया, उपाध्यक्ष राजन चौधरी, रविंद्र बिट्टू, मिलाप राणा, मनोज कपूर , रविंद्र राब, अमित शर्मा, अजय गौड़, राजकुमार कोड़ा, कुलदीप सोनी, निशा मेहरा, संजय सूद , रोहित जम्बाल, राजीव अवस्थी, मुनीश शर्मा,शशी राणा, कुशल कुमार, अतुल चौधरी , जमुना गोयल , कृष्ण कुमार, कुलवंत राणा सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद, विभिन्न भागों के अधिकारी ,कर्मचारी, क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।