प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों व कल्याणकारी योजनाओं व नशा निवारण के संदेश को गीत संगीत,लोकगीत व नाटक के माध्यम से लोगों दी जानकारी
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कुल्लू ) 17 दिसम्बर ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत निदेशालय अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रुप से सक्षम वर्ग व हि0प्र0 सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रादेशिक जनजागरूकता अभियान की आज शुरुआत हुई। इस अभियान के तहत कुल्लू जिला में भी विभाग द्वारा अनुमोदित मन्नत कला मंच कुल्लू के कलाकारों ने विशेषकर अनुसूचित जाति वर्ग,अन्य पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यकों एवं विशेष रूप से सक्षम के समाजिक एवं आर्थिक उत्थान हेतु प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों व कल्याणकारी योजनाओं व नशा निवारण के संदेश को गीत संगीत,लोकगीत व नाटक के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया। आज नग्गर विकास खंड के सोयल 1व नथाण पंचायत के नशाला में प्रस्तुत कार्यक्रमों में मंच के कलाकारों नवनीत भारद्वाज, इंदू, मान चंद
ख़ूबराम,अशोक, काजल, चंपा कुमारी,सोनिया,गोपाल,बलबीर,ने समूह गीत,’एकता हमारा धर्म है’, और कुल्लवी नाटीओं के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन किया तथा नाटक,’टाउणे मामा री फांडा’ के माध्यम से विशेषकर अनुसूचित जाति,अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।आज हुए कार्यक्रम में सोयल पंचायत के प्रधान अमर ठाकुर, ,वार्ड पंच सवित्रा देवी, रेणुका महिला मंडल से गीता देवी, गोपाली देवी नथाण पंचायत की प्रधान पुष्पा देवी,सहित अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया। मंच के संयोजक नवनीत भारद्वाज ने कार्यक्रम संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा समाज में छुआछूत की कुप्रथा को दूर करने हेतु अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहित किया है जिसके तहत सामान्य जाति के युवक /युवती का अनुसूचित जाति वर्ग के युवक /युवती से विवाह करने पर पचास हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत बीते दो सालों में 75950 नए मामलों को स्वीकृति प्रदान की है। ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना’, को चरणबद्ध तरीके से सम्पूर्ण प्रदेश में लागू कर दिया गया है और अभी तक कुल 30,929 महिलाओं को ये राशि वितरित की जा चुकी है।साथ ही आदर्श ग्राम सुखाश्रये परिसर,राजीव गांधी ई टैक्सी योजना, ओ पी एस,विधवा पुनर्विवाह योजना, आदि के बारे भी विस्तार से जानकारी दी।