कृषि मंत्री ने सिविल अस्पताल में 50 बेड के अतिरिक्त ब्लॉक तथा आईटीआई के अतिरिक्त भवन का किया शिलान्यास

कृषि मंत्री ने सिविल अस्पताल में 50 बेड के अतिरिक्त ब्लॉक तथा आईटीआई के अतिरिक्त भवन का किया शिलान्यास

लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना सरकार की प्राथमिकता :चन्द्र कुमार

प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने को प्रयासरत

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (ज्वाली )
17 दिसम्बर। कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने आज मंगलवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में 6.42 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नागरिक अस्पताल ज्वाली के 50 बेड के अतिरिक्त ब्लॉक तथा 7.83 करोड़ से बनने वाले राजकीय आईटीआई ज्वाली के अतिरिक्त भवन के निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया।


इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा की स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि लोगों को उनके घर द्वार के पास ही बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो ताकि उन्हें अपने स्वास्थ जांच के लिए घर से बहुत दूर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के साथ डाक्टरों तथा पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्तियां कर रही है। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत 6 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है। उन्होंने बताया कि ज्वाली सिविल अस्पताल में 6 विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा विधानसभा के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में भी डॉक्टर तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चालू वित्त वर्ष में स्वास्थ्य क्षेत्र पर 3,415 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के तहत भी जटिल रोगों के उपचार के लिए मरीजों को करोड़ों रुपए की राशि जारी की जा रही है।
युवाओं के लिए रोजगार के बेहतर अवसर सृजित करने को प्रयासरत
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित करने को प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इंडस्ट्रीज की जरूरतों के अनुरूप आईटीआई में नए ट्रेड खोल रही है। उन्होंने कहा कि आज के युग में निर्माण, कृषि, चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में ड्रोन की अहम भूमिका है इसीलिए युवाओं को ड्रोन तकनीक आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अत्याधुनिक पाठ्यक्रम आरम्भ किए गए हैं जिनमें कृत्रिम मेधा जैसे विषय भी शामिल हैं।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सोलर एनर्जी के माध्यम से भी प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी राजीव गांधी स्टार्टअप योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को इलैक्ट्रिक टैक्सी और बसें खरीदने के लिए 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है,इससे युवाओं को रोजगार मिलने के साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिल रहा है।
उन्होंने प्रधानाचार्य द्वारा आईटीआई के लिए रखी मांगों को भी पूरा करने का भरोसा दिया।


इस अवसर पर कृषि मंत्री ने जनसमस्याएं भी सुनी तथा अधिकारियों को इनके निवारण के लिए निर्देश दिए।
कार्यक्रम में एसडीएम बचित्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिक्षण अभियंता जगतार सिंह, अधिशासी अभियंता मनोहर लाल शर्मा,जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा,बीएमओ अमन दुआ,नायब तहसीलदार तारा चंद,आईटीआई के प्रिंसिपल अशोक कुमार,आईएमसी चेयरमैन मनु शर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेंद्र राजू,उपाध्यक्ष एवी पठानिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चैन सिंह गुलेरिया, आईटीआई के शिक्षक,विद्यार्थी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: