मुख्य चुनाव अधिकारी नंदिता गुप्ता ने बिलासपुर में वेयरहाउस का निरीक्षण किया
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (बिलासपुर )
19 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदिता गुप्ता ने आज बिलासपुर के लखनपुर में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के सुरक्षित भंडारण हेतु बनाए गए वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मशीनों की सुरक्षा, भंडारण और रखरखाव की व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान गुप्ता ने सभी संबंधित अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा के लिए निर्धारित मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था के तहत अग्निशमन यंत्र और 24 घंटे निगरानी की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर एसडीएम अभिषेक गर्ग, इलेक्शन तहसीलदार विजय शर्मा, नायब तहसीलदार इलेक्शन विजय कुमार शर्मा, कांग्रेस पार्टी से बंता सिंह, और भाजपा से चमन गुप्ता भी उपस्थित रहे।