सालंग गांव में आग से प्रभावित परिवार को प्रशासन ने वितरित की फौरी राहत
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (जोगिंदर नगर )
21 दिसंबर । जोगिंदर नगर की टिकरू पंचायत के सालंग गांव में पिछली रात को एक घर आग की चपेट में आ गया। प्रभावित परिवार को प्रशासन की ओर से मौके पर जाकर तहसीलदार जोगिंदर नगर डॉ. मुकुल शर्मा द्वारा रज्जो देवी को फौरी राहत प्रदान की गई, जिसमें दो राशन किट, दो तिरपाल तथा तीन कम्बल शामिल है।
साथ ही मौके पर तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा ने प्रभावित परिवार का हाल जाना तथा आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से आपदा राहत मैनुअल के तहत जो भी राशि प्रदान की जाएगी उसे समयबद्ध परिवार को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मौके पर पूरा घर क्षतिग्रस्त पाया गया तथा घर का सारा सामान जल चुका है जिसका आंकलन किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने प्रभावित परिवार से कहा कि इस मुसीबत की घड़ी में प्रशासन उनके साथ खड़ा है तथा उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
साथ ही उन्होंने स्थानीय पटवारी को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार की कोई भी मूलभूत जरूरतों के बारे में प्रशासन को समय पर अवगत कराएं ताकि उनकी समयबद्ध मदद की जा सके। इसके अलावा उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि सर्दियों के मौसम में आग लगने की संभावना बनी रहती है जिस करके लोग घरों में विशेष एहतियात बरतें ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।