जोगिंदर नगर में 37 दिव्यांगों को वितरित किए 60 कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण

जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा एलिम्को के सौजन्य से शिविर का हुआ आयोजन

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (जोगिंदर नगर )
22 दिसंबर ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व अलिम्को के सौजन्य से जोगिंदर नगर के रामलीला मैदान में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित करने को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी एवं अधिवक्ता जीवन ठाकुर ने की।


कार्यक्रम में उपमण्डल जोगिंदर नगर के कुल 37 दिव्यांगजनों को लगभग 3 लाख 19 हजार रुपये की राशि के 60 उपकरण जिनमें 15 व्हीलचेयर, 19 कान की मशीनें, 4 ट्राईसाईकिल, 5 वॉकिंग स्टिक सहित अन्य सहायक उपकरण शामिल हैं, प्रदान किए गए।
इस मौके पर जीवन ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों को सशक्त कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को सामान्य व्यक्तियों की तरह जीवन-यापन करने और उनके जीवन को सुविधाजनक बनाने के लिए सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा अधिकृत संस्था भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के माध्यम से एडिप योजना के तहत दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व व्हील चेयर, हियरिंग एड, कैलिपर छड़ी सहित अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए गए।


इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी जोगिंदर नगर चन्दन वीर सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशानुसार दिव्यांगजनों के लिए सभी उपमंडलों में जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग द्वारा विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जहां पर इन्हें जरूरत के हिसाब से उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा पहले ही दिव्यांगजनों का सर्वे करके उनकी जरूरत के हिसाब से कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने सहयोग के लिए भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: