जिला कल्याण समिति की बैठक में हुयी अनेक योजनाओं पर चर्चा

जिला कल्याण समिति की बैठक में हुयी अनेक योजनाओं पर चर्चा

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कुल्लू ) 23 दिसम्बर। बचत भवन कुल्लू में सुन्दर सिंह ठाकुर कुल्लू` विधानसभा सदस्य हि. प्र. सरकार की अध्यक्षता में तथा आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेन्द्र कुमार, बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी, उपायुक्त तोरुल एस रविश की मौजूदगी में जिला कल्याण अधिकारी कुल्लू के सौजन्य से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हि. प्र. द्वारा आयोजित वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जिला कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया I

जिसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिनांक 19-01-2024 को आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक में अनुमोदित समस्त योजनाओं के अंतर्गत 87,07,79,405/- रुपये की राशि का व्यय किया गया है I चालु वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल्लु जिला के लिए विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत 72,87,83,850/- (बहतर करोड़ सतासी लाख तिरासी हजार आठ सौ पचास) रूपये बजट आबंटित किया गया है।

इस दौरान निम्नलिखित विभिन्न योजनाओं के आबंटन लक्ष्य एवं उपलब्धियों के बारे में बिंदुवार चर्चा की गई I

गृह निर्माण अनुदान योजना:

इस योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से सम्बन्धित व्यक्तियों, तथा सम्बन्धित श्रेणी के दिव्यांगजनों, एकल नारी तथा विधवा महिलाओं, जिनके पास रहने योग्य मकान नहीं है, को 1,50,000/- रू० प्रति लाभार्थी नवनिर्माण हेतु स्वीकृत किए जाने का प्रावधान है। हि०प्र० सरकार के पत्र संख्या: पीएलजी (पी आई ) 1-7/2020 तिथि 10 अगस्त 2020 के अनुसार केवल नवनिर्माण हेतु ही राशि स्वीकृत की जाती है। आवेदक की वार्षिक आय 50000/-रु० से अधिक नहीं होनी चाहिए, तथा आवेदक के नाम पर मकान बनाने हेतु कम से कम 0-2-0 बिस्वा भूमि होनी आवश्यक है।कुल लम्बित मामलों में से प्राथमिकता अनुसार स्वीकृत किए जाने का प्रावधान हैं। प्राकृतिक आपदा के कारण क्षतिग्रस्त मकान ।

विध्वा, परित्यक्ता एकलनारी जिन्हें तुरन्त मकान की आवश्यकता है। दिव्यांग जिन्हें तुरन्त मकान की आवश्यकता है । अन्य समस्त पात्र आवेदक जिन्हें जिला कल्याण समिति द्वारा प्राथमिकता के आधार पर गृह निर्माण हेतु राशि स्वीकृति का अनुमोदन किया जाएगा I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: