ममलीग ए की टीम ने जीता शहीद रोशन मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कंडाघाट )
29 दिसंबर। शहीद रोशन क्लब पपलोल द्वारा नेहरू युवा केन्द्र सोलन के सहयोग से आयोजित खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में ममलीग ए की टीम ने जीत हासिल की । इस खेल प्रतियोगिता में वॉलीबाल
,रस्साकसी व दौड़ का आयोजन किया गया ।
इस टूर्नामेंट में जानेमाने समाजसेवक कमल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की व समाजसेवी व अधिवक्ता अभिषेक ठाकुर और अमित भारद्वाज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्यतिथि व वशिष्ठ अतिथियों के टूर्नामेंट में पहुँचने पर शहीद रोशन क्लब के सदस्यों सहित क्षेत्र के लोगों द्वारा उनका मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। मुख्यतिथि ने वॉलीबॉल मैच के फाइनल में पहुची दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय किया व खिलाड़ियों का मनोबाल बढ़ाया।
मुख्यातिथि ने। इस सफल आयोजन के लिए क्लब की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी साथ ही इस तरह के आयोजन युवाओं को नशे से दूर रखने में कारगर साबित होंगे व युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ।
विशिष्ट अतिथि अभिषेक ठाकुर ने कहा कि शहीद रोशन क्लब पपलोल समाज व युवाओं के लिए हमेशा ही कुछ ना कुछ करता आया है जो की सभी युवाओं को निस्वार्थ सेवा करने की प्रेरणा देता है।। मुख्यतिथि सहित वशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस टूर्नामेंट में वॉलीबाल की 12 टीमों ने हिस्सा लिया , जबकि रस्साकसी में 4 महिला टीम ने हिस्सा लिया व दौड़ में 30 प्रतिभागियों ने भागीदारी पेश की।
वॉलीबाल के फाइनल में मामलीग A ki टीम ने ममलीघ B की टीम को 2-1 से हराया व रस्साकसी में पपलोल की टीम ने जीत हासिल की जबकि दौड़ में जूनियर वर्ग में पारस ,सीनियर वर्ग में काव्य व महिला वर्ग में स्नेहा ने जीत हासिल की । वही विजेता ओर उपविजेता रहने वाले टीमो व प्रतिभागियों को मुख्यतिथि द्वारा ट्राफी , पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देखर सम्मानित किया गया।