बारिश व बर्फबारी के कारण बंद अधिकांश सड़कों पर यातायात बहाल- उपायुक्त
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (मंडी ) 30 दिसंबर। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज यहां बताय़ा कि मंडी जिला में बर्फबारी के कारण बंद अधिकांश सड़कों पर यातायात बहाल कर दिया गया है। बर्फबारी वाले क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं बहाल करने पर भी विशेष ध्यान केंद्रित किय़ा गया है।
उन्होंने कहा कि मंडी जिला में पिछले दो से तीन दिनों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात तथा निचले इलाकों में बारिश हुई है। इससे कुछेक क्षेत्रों में भूस्खलन इत्यादि से सड़कें बंद होने कारण यातायात बाधित हुआ है। इनमें से अधिकांश को फिर से बहाल कर दिया गया है। अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार लोक निर्माण विभाग के सिराज, थलौट व सदर मंडी मंडल में ही एक-एक सड़क मार्ग बाधित है। उन्होंने कहा कि जिला में बारिश व बर्फबारी से पिछले चौबीस घंटों में लोक निर्माण विभाग को लगभग 20 लाख रुपए का नुकसान आंका गया है। हालांकि अक्तूबर से अभी तक लोक निर्माण विभाग को करीब एक करोड़ रुपए का नुकसान आंका गया है। इसके अतिरिक्त जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 10 स्थानों में विद्युत ट्रांसफार्मर अथवा बिजली आपूर्ति की लाईन में खराबी के कारण विद्युत आपूर्ति में बाधा आई है। इन सभी क्षेत्रों में बिजली बोर्ड के माध्यम से आपूर्ति बहाल करने के लिए त्वरित कदम उठाए जा रहे हैं।
उपायुक्त ने कहा कि सर्दियों के मौसम में आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत सभी लाइन डिपार्टमेंट अलर्ट पर हैं। विशेषतौर पर भारी बर्फबारी वाले क्षेत्रों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण स्थानीय प्रशासन व संबंधित विभागों के समन्वय से कार्य कर रहा है। उपमंडल स्तर पर भी नियंत्रण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से समय-समय पर मौसम संबंधी चेतावनी एवं परामर्श भी जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि खराब मौसम की स्थिति में आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें।
बारिश इत्यादि के दौरान विशेषतौर पर भूस्खलन संभावित सड़कों पर सफर से परहेज करें। साथ ही यातायात व्यवस्था सुचारू करने सहित विभिन्न बहाली कार्यों में संलग्न कर्मचारियों को सहयोग करें और समय-समय पर जारी परामर्श व निर्देशों का भी अनुपालन करें।