धर्मपाल ठाकुर फिर बने ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन )
30 दिसंबर। शूलिनी ऑटो रिक्शा ऑपरेटर्स यूनियन सोलन के जरनल हाउस में धर्मपाल ठाकुर को निर्विरोध प्रधान चुन लिया गया। इसी बैठक में राजेंद्र कुमार को महासचिव चुना गया। करीब तीन घंटे चली बैठक में कार्यकारिणी के सदस्यों ने अपनी उपलब्धियों का ब्यौरा जरनल हाउस के समक्ष पेश किया।
इस बैठक में जब यूनियन के चुनाव की बात आई तो एटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश भारद्वाज की अध्यक्षता में चुनाव भी सम्पन्न करवा दिए गए। जिसमे जरनल हाउस ने ध्वनिमत प्रस्ताव पास करके धर्मपाल ठाकुर को फिर से प्रधान चुन लिया। उसी के साथ राजेन्द्र कुमार को यूनियन ने महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंप दी।
इस अवसर पर एटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश भारद्वाज ने यूनियन की कार्यप्रणाली पर भरोसा जताते हुए नए प्रधान और महासचिव सभी सदस्यों को बधाई दी। यूनियन प्रधान धर्मपाल ठाकुर ने कहा कि सभी साथियों के सहयोग से उन्होंने पिछले चार वर्षों में यूनियन की तनमन धन से सेवा की है। यूनियन ने एक बार फिर जो विश्वास जताया है उस खरा उतरने का प्रयास करेंगे। एटक के सचिव अतुल भारद्वाज ने भी जरनल हाउस को सम्बोधित किया। इस बैठक में यूनियन के पूर्व प्रधान जय दत्त शर्मा,पूर्व प्रधान राम सिंह , सीता राम पूर्व महासचिव मोहन लाल, उदय कुमार, विवेक कुमार दिनेश शर्मा, भूपेन्द्र कुमार संजय कुमार, रमेश धीमान, नरेंद्र शर्मा, रामानंद शर्मा, मनीष सोपाल, योगराज, दीपक कुमार, कर्मचंद इत्यादि सैंकड़ों यूनियन के सदस्य मौजूद रहे।