पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (शिमला )
31 दिसंबर। आज शिमला में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 161.52 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश में छह नए दुग्ध अभिशीतन संयंत्र और दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने जा रही है। इसके साथ ही, जिला कांगड़ा के ढगवार में एक अत्याधुनिक पूर्ण स्वचालित दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना की जा रही है।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ने दूध के कुशल परिवहन के लिए जीपीएस सक्षम रूट ट्रैकिंग सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार, सचिव पशुपालन रितेश चौहान, मिल्क फेड के प्रबंध निदेशक विकास सूद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।