पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन)
31 दिसंबर। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि 30 दिसंबर को सुख्खी जोहड़ी निवासी नरेश कुमार ने पुलिस थाना धर्मपुर में सूचना दी कि इसके किरायेदार की पत्नी ने कमरे में फांसी लगा ली है। इस सूचना पर पुलिस थाना धर्मपुर की पुलिस टीम तस्दीक हेतू तुरन्त मौका पर पहुंची जहा पर एक कमरा में एक महिला लटकी पाई गई।
तस्दीक करने पर उक्त महिला की पहचान शांति तिरकी पत्नी चरवा तिरकी निवासी गांव टिगरा डा० खा० ममरोला तह० बसीया जिला गुमला झारखण्ड उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई। मौका पर उसके परिवार व अन्य मौजूद लोगों के ब्यान लिखे गये। परिवार व अन्य लोगों की मौजूदगी में मृतका के शव को नीचे उतारा गया तथा उसके शव का गहनता से निरीक्षण किया गया परन्तु निरीक्षण के दौरान उसके शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट / खरोंच के निशान न पाये गये व न ही मौका पर कोई सुसाईड नोट ब्रामद न हुआ। मृतका का पोस्टमार्टम एम०एम०सु० सुलतानपुर में करवाकर विसरा प्रीजर्व करवाकर कब्जा पुलिस में लिया गया जिसे रासायनिक परीक्षण हेतू राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा भेजा जा रहा है। जाँच के दौरान पाया गया कि मृतिका अपने पति के साथ मेहनत मजदूरी करते थे तथा सुक्की जोहड़ी में किराये के कमरा में रहते थे I
उक्त दोनों पति पत्नी का आपस में परिवारिक कलह चल रही थी जिस कारण मृतका ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली I अभी तक की जांच पर मृतका के परिजनों व अन्य लोगों ने कोई शक शुबा जाहिर न किया है फिर भी मामले में जाच प्राथमिकता से जारी है। मृतका के शव को अन्तिम संस्कार हेतू, उसके परिजनों को सौपा गया है। मामले में धारा 194 BNSS, 2023 के तहत कार्यवाही की जा रही है।