उपायुक्त कुल्लू ने आगज़नी की घटना से प्रभावित गांव का दौरा किया
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (कुल्लू) 02 जनवरी ।
उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने आज बंजार के जीभी के निकट तांदी गांव में बुधवार को हुई आगज़नी की घटना से प्रभावित गांव का दौरा किया।
उन्होंने आगजनी से प्रभावित लोगों के लिए चलाए गए राहत कार्यों का जायज़ा लिया।
उन्होंने कहा कि प्रभावितों के लिए राहत के तौर पर नियमानुसार 15 हज़ार रुपए प्रति परिवार दिए गए हैं।
इसके अतिरिक्त रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से 50 हजार रुपए प्रति परिवार के रूप में 33 प्रभावित परिवारों को कुल 16 लाख 50 रुपए की राहत राशि प्रदान की गई है।इसके साथ ही आवश्यक सामान, कंबल, खाना पकाने के बर्तन, हाइजीन किट तथा तिरपाल इत्यादि भी प्रदान किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त भी प्रभावितों की किसी भी प्रकार की आवश्यकता को पूरा किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर बिजली, पानी आदि की व्यवस्था को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए
कहा कि एलपीजी गैस के लिए भी व्यवस्था की जाएगी तथा उन्होंने दो मोबाइल टॉयलेट गांव में स्थापित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रभावित लोगों से बातचीत भी की।
सभी प्रभावित लोगों ने प्रशासन द्वारा त्वरित रूप से राहत कार्य करने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रशासन ने तुरन्त कदम उठाते हुए अग्निशमन सहित आवश्यक राहत सामग्री प्रदान की है, जिसके लिए लोगों ने उपायुक्त का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, एपीएमसी के अध्यक्ष राम सिंह मियां, कुल्लू के विधायक सुन्दर ठाकुर, एसडीएम पंकज शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।