उप मुख्यमंत्री ने स्नेह मिलन समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में की शिरकत
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (ऊना) 5 जनवरी। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गत रात (शनिवार) नववर्ष के उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन ऊना द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के आपसी समन्वय, पारिवारिक मेलजोल और सांस्कृतिक अभिवृद्धि एवं मनोरंजन को समर्पित रहा यह समारोह समूरकलां स्थित लता मंगेशकर कला केंद्र में आयोजित किया गया था।
उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और जिला प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की।
सांस्कृतिक संध्या में तरन्नुम-ए-ग़ज़ल, नृत्य प्रस्तुति थिरकन और शाम-ए-मौसिकी जैसी शानदार प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह में जहां ग़ज़ल गायक सुनील डोगरा ने अपनी मखमली आवाज से श्रोताओं को भावविभोर किया, वहीं मशहूर टीवी रियलटी शो सारेगामापा फेम अनमोल ने अपने सुरीले सुरों से समां बांध दिया। कार्यक्रम में डांस किंगडम स्टूडियो ऊना और जे एस विज्डम वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने अपनी नृत्य कला की शानदार प्रस्तुति से सबकी वाहवाही बटोरी।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान, पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, एसी आयोग के सदस्य विजय डोगरा और दिग्विजय मल्होत्रा, कांग्रेस नेता रणजीत राणा और अशोक ठाकुर, उपायुक्त जतिन लाल,जिला के सभी एसडीएम,
विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा उनके परिजन और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।