मंत्री राजेश धर्मानी ने राष्ट्रीय टी-20 खिताब जीतने वाली दिव्यांग हिमाचल महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रचना को सम्मानित किया
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (बिलासपुर )
6 जनवरी ।प्रदेश के नगर नियोजक, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी ने राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाली दिव्यांग हिमाचल महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रचना को सम्मानित किया।
मंत्री ने रचना की कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से शुभकामनाएं दीं।मंत्री ने कहा, “यह सफलता न केवल रचना की व्यक्तिगत मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह हिमाचल प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों की क्षमता और आत्मविश्वास को भी दर्शाता है। हम हमेशा ऐसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेंगे और उन्हें आगे बढ़ने के लिए हरसंभव समर्थन देंगे।