मंडी की सभी विधानसभाओं की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां प्रकाशित
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (मंडी ) 7 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि 01 जनवरी, 2025 की अहर्ता तिथि के आधार पर जिला मण्डी की सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को 6 जनवरी को अन्तिम रूप से प्रकाशित कर दिया गया है।
अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियां सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम) व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदारों / नायब तहसीलदारों) के कार्यालयों तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी के पास निःशुल्क निरीक्षण के लिए आगामी एक सप्ताह तक उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों में जिला मंडी में कुल मतदाताओं की संख्या 871567 है जिनमें पुरूषों की संख्या 435295 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 436272 है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि करसोग (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 78790 हैं जिनमें पुरुष मतदाता 39961 और महिला मतदाता 38829, सुंदरनगर में कुल मतदाता 83570 जिनमें पुरुष मतदाता 42003 और महिला मतदाता 41747, नाचन (अ.जा.) में कुल मतदाता 90497 जिनमें पुरुष मतदाता 44967 और महिला मतदाता 45530 हैं। सिराज विधान में कुल मतदाता 86682 हैं जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 44800 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 41882 है। दरंग विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 93106 है जिनमें पुरुष मतदाता 47271 और महिला मतदाताओं की संख्या 45835 है।
अपूर्व देवगन ने बताया कि जोगिन्द्रनगर विधानसभा में कुल मतदाता 101564 है जिनमें पुरूषों की संख्या 50270 है जबकि महिलाओं की संख्या 51294 है। धर्मपुर में 83517 मतदाताओं में से पुरुषों की संख्या 41247 और महिलाओं की संख्या 42270 है। मंडी में 78258 मतदाताओं की संख्या पुरुषों की संख्या 38263 और महिलाओं की संख्या 39995 है। बल्ह विधानसभा में कुल 83203 मतदाताओं में से पुरुषों की संख्या 41017 और महिला वोटरों की संख्या 42186 है। सरकाघाट विधानसभा में कुल 92200 मतदाताओं में से पुरुषों की संख्या 45496 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 46704 है।