उपायुक्त की धर्मपत्नी ने क्षेत्रीय चिकित्सालय में उपकरण वितरित्त किए
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (किन्नौर ) 7 जनवरी।
किन्नौर जिले के क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांग पिओ में आज उपायुक्त किन्नौर की धर्मपत्नी तथा जिला रेडक्रास सोसाईटी के अधीन अस्पताल कल्याण सोसाइटी की अध्यक्षा श्रीमति शिवानी शर्मा ने जे0एस0डव्यू0 एवं जिला रेडक्रॉस सोसाईटी के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ में 20 पल्स आक्सीमीटर, 10 डीजिटल उच्च रक्तचाप उपकरण, 2 बैड सोर गदे तथा 2 व्हीलचेयर वितरित्त किए गए।
शिवानी शर्मा ने सामाजिक कॉर्पोरेट दायित्व के तहत जे0एस0डव्यू0 का आभार व्यक्त किया तथा उनकी इस पहल की सराहना की जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकें।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कवि राज नेगी, जिला रेडक्रॉस के प्रतिनिधि संदीप मस्ताना सहित कर्मचारी उपस्थित थे।