स्वेच्छा से विद्युत सब्सिडी छोड़ने के लिए आगे आएं संपन्न लोग – डॉ. शांडिल

डॉ. शांडिल ने स्वयं परित्याग की अपनी विद्युत सब्सिडी

डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (सोलन )
8 जनवरी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने आज यहां स्वेच्छा अपना विद्युत उपदान छोड़ने की घोषणा की।

उन्होंने इस सम्बन्ध में एक फार्म भरा और आर्थिक रूप से सम्पन्न व्यक्तियों से आग्रह किया कि विद्युत उपदान को प्रदेश हित में छोड़ें।
डॉ. शांडिल ने प्रदेश के समर्थ एवं संपन्न बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह किया वह प्रदेश की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों को सम्बल प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सम्पन्न लोग इस सब्सिडी को छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी संसाधनों का उचित दोहन आवश्यक है। उन्होंने आशा जताई कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का आत्मनिर्भर हिमाचल का संकल्प जन-जन के हित में है और सभी के सहयोग से ही इस दिशा में सफलता प्राप्त होगी।  
उन्होंने कहा कि इच्छुक बिजली उपभोक्ता हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा जारी किए गए फार्म पर सब्सिडी का परित्याग करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता विद्युत बोर्ड के ऑनलाईन पोर्टल 1100 या 1912 नंबर पर फोन करके तथा अपने निकट के विद्युत उपमंडल में जाकर सब्सिडी का परित्याग कर सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सब्सिडी परित्याग से सोलन ज़िला में विद्युत बोर्ड को एक करोड़ रुपए से अधिक की आय होगी। इस राशि का उपयोग ज़रूरतमंद व्यक्तियों के लिए किया जा सकेगा।
डॉ. शांडिल ने कहा कि उन्होंने अपने तीनों बिजली मीटरों पर प्रदान की जा रही सब्सिडी का परित्याग कर दिया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जरूरतमंदों को सब्सिडी जारी रखेगी।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के अधीक्षण अभियंता विनोद वर्मा ने अवगत करवाया कि वर्तमान में प्रदेश में 24 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता है तथा सोलन ज़िला वर्तमान में कुल 2.95 लाख घरेलू व व्यवसायिक विद्युत उपभोक्ता हैं। सोलन ज़िला में 2.37 लाख घरेलू विद्युत उपभोक्ता है। विद्युत बोर्ड के सोलन क्षेत्र में कुल 87780 विद्युत उपभोक्ता हैं। इनमें 73844 घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं।


इस अवसर पर उपस्थित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी विद्युत सब्सिडी का परित्याग किया है।
जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, कांग्रेस पार्टी के शिव कुमार, अंकुश सूद, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कुल राकेश पंत, नगर निगम सोलन के पार्षद विजय कुमार, पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अजय यादव, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बसंल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के संयुक्त निदेशक अनुराग पराशर, हिमाचल प्रदेश राज्य बोर्ड के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश शर्मा, मोहन मेहता सहित गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: