प्रदेश सरकार ने दो वर्ष में दी हजारों नौकरियां: रामचंद्र पठानिया
कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष ने धीरवीं स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (भोरंज)
09 जनवरी। राजकीय उच्च पाठशाला धिरवीं और इसके क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले मिडल स्कूल भकेड़ा, मिडल स्कूल जख्योल तथा विभिन्न प्राथमिक स्कूलों का क्लस्टर स्तरीय वार्षिक उत्सव वीरवार को आयोजित किया गया। कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष रामचंद्र पठानिया ने इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस अवसर पर सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए रामचंद्र पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने दो वर्षों के दौरान शिक्षा के ढांचे में व्यापक सुधार किए हैं। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं एक सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं और वह सरकारी स्कूल में पढ़ने के बाद ही आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। यही कारण है कि वह आम परिवारों के बच्चों को भी बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
रामचंद्र पठानिया ने कहा कि दो वर्षों के दौरान प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों में लगभग 31 हजार पदों को भरने के लिए मंजूरी प्रदान की है और अभी तक लगभग 13 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं। यह अपने आपमें एक रिकार्ड है।
भोरंज विधानसभा क्षेत्र की चर्चा करते हुए रामचंद्र पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद और विधायक सुरेश कुमार के समर्पण से आज इस क्षेत्र में करोड़ों रुपये की नई परियोजनाओं के कार्य हो रहे हैं। इससे भोरंज क्षेत्र एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा है। इस अवसर पर उन्होंने हाई स्कूल धिरवीं के क्लस्टर को अपनी ओर से 11 हजार रुपये देने की घोषणा की और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।
इससे पहले, मुख्यध्यापक मीना शर्मा ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जबकि, विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समारोह में ब्लॉक कांग्रेस के मीडिया प्रभारी चंदन जैलदार, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश गोल्डी, मुकेश बन्याल, डिंपल और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।