रे,ड क्रॉस सोसाइटी ने जरूरतमंद लोगों और सफाई कर्मियों को वितरित की 115 हाइजीन किटें और कंबल
डेली पब्लिक लाइव न्यूज़ (ऊना ) 10 जनवरी । जिला रे.ड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर जरूरतमंद लोगों और सफाई कर्मियों की व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए 115 हाइजीन किटें प्रदान की। इसके अलावा उन्होंने सर्दियों के मौसम में ठंड से बचाव के लिए कंबल तथा खाना बनाने के लिए रसोई के बर्तन भी वितरित किए। इस दौरान एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान भी उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने कहा कि सफाई कर्मी शहर की स्वच्छ रखने के लिए कर्त्तव्य निष्ठा के साथ अपनी डयूटी का निर्वहन करते हैं। इन कर्मियों की व्यक्तिगत स्वच्छता के दृष्टिगत जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा हाइजीन किटें, कंबल और रसोई के बर्तन बांटे गए हैं। उन्होंने बताया कि हाइजीन किट में व्यक्तिगत स्वच्छता रखने के सभी आवश्यक उपकरण शामिल है।
इस अवसर पर सीपीओ संजय सांख्यान, रेड क्रॉस सोसाइटी के स्टेट पैटर्न सुरेंद्र ठाकुर, एमसी ऊना के एसडीओ राजिंद्र सैणी, राज कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।